Ritika Phogat Suicide: पहलवान Babita और Geeta Phogat की बहन रितिका ने की आत्महत्या, जानिए क्या थी वजह
Advertisement
trendingNow1868048

Ritika Phogat Suicide: पहलवान Babita और Geeta Phogat की बहन रितिका ने की आत्महत्या, जानिए क्या थी वजह

Ritika Phogat Suicide: 17 साल की रितिका मैच हारने के बाद मानसिक रूप से बहुत तनाव में थी और उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. रितिका को स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और इस हार से निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया.

Babita Phogat's Cousin Ritika Commits Suicide

नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) और गीता फोगाट (Geeta Phogat) की ममेरी बहन रितिका फोगाट मृत पाई गई (Ritika Phogat Suicide) हैं. सोशल मीडिया पर जारी खबरों के मुताबिक, रितिका फोगाट केवल एक ही अंक से मुकाबला गंवा बैठी थी, जिसके चलते उन्होंने अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की.

  1. बबीता और गीता फोगाट की बहन रितिका मृत पाई गईं
  2. रितिका केवल एक ही अंक से मुकाबला गंवा बैठी थीं
  3. रितिका मैच हारने के बाद मानसिक रूप से बहुत तनाव में थीं

खबरों के अनुसार फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. 17 साल की रितिका मैच हारने के बाद मानसिक रूप से बहुत तनाव में थी और उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. रितिका को स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

इस हार से निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया. रितु फोगाट ने रितिका की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'छोटी बहन रितिका की आत्मा को भगवान शांति दे. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपके साथ क्या हुआ. आप हमेशा हमें याद आएंगी.'

VIDEO

Trending news