बांग्लादेश के क्रिकेटर काजी अनिक इस्लाम ने नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ 'मेथमफेटामाइन' का सेवन किया था, जिसकी उन्हें सजा मिली है.
Trending Photos
ढाका: बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज काजी अनिक इसलाम (Qazi Onik Islam) को 2018 में डोप परीक्षण में विफल होने के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने 2 साल के लिए बैन लगा दिया है. काजी ने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उसे उसी साल नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेथमफेटामाइन (Methamphetamine) के लिए पॉजिटिव पाया गया. 21 साल के इस खिलाड़ी ने जुर्म कबूल कर लिया. उसका 2 साल का प्रतिबंध आठ फरवरी 2019 से शुरु हुआ है.
Media Release.
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 26, 2020
बंग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से जारी बयान में कहा गया , ‘अनिक के मामले में, बीसीबी ने उनके दोष पर विचार करते समय युवा और अनुभवहीनता को ध्यान में रखा था. तथ्य ये है कि उन्होंने अपने खेल में प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं किया. यह उनकी डोपिंग रोधी की सीमित जनकारी के कारण हुआ. जब उन्हें इस बारे में सूचित किया गया तो उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिया.’ काजी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने के अलावा प्रथम श्रेणी के 4 मैचों में 15 विकेट लिए हैं.
Or will it be the direct hit from Qazi Onik to run out India's Anukul Roy? Check it out and decide if it's your @Nissan Play of the Day at https://t.co/omsDy1R5hV! #U19CWC pic.twitter.com/pCacJcsFrG
— ICC (@ICC) January 26, 2018
(इनपुट-भाषा)