'टीम इंडिया के 2 प्वाइंट काटे जाएं... पाकिस्तान को बैन करके दिखाओ', ICC को क्यों ललकार रहा पूर्व क्रिकेटर?
Advertisement
trendingNow12511874

'टीम इंडिया के 2 प्वाइंट काटे जाएं... पाकिस्तान को बैन करके दिखाओ', ICC को क्यों ललकार रहा पूर्व क्रिकेटर?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा तूल पकड़ चुका है. लगातार दोनों देशों की तरफ से दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने आईसीसी को ही ललकार दिया है. उन्होंने पुराना रूल गिनाते हुए आईसीसी से भारत के 2 प्वाइंट काटने की मांग रख दी है. 

 

India vs Pakistan

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा तूल पकड़ चुका है. सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार किया. जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तिलमिलाया नजर आ रहा है. लगातार दोनों देशों की तरफ से दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने आईसीसी को ही ललकार दिया है. उन्होंने पुराना रूल गिनाते हुए आईसीसी से भारत के 2 प्वाइंट काटने की मांग रख दी है. 

बासित अली की अनोखी डिमांड

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, '1996 का आपको याद है जब वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 2-2 प्वाइंट मिल गए थे. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खेलने के लिए नहीं गई थीं. आप भारत और पाकिस्तान को अलग पूल में डाल दीजिए और फिर टूर्नामेंट करवा कर देख लें. आईसीसी इसके लिए मना कर देगा. भारत और पाकिस्तान कभी एक पूल में नहीं होते हैं जिसकी वजह पैसा है. अगर हाईब्रिड मॉडल अपनाते हैं और भारत, पाकिस्तान यात्रा पर नहीं जाता है तो दो प्वाइंट दे दें. मैं यही सलाह देता हूं क्योंकि 1996 में ऐसा हो चुका है फिर से करके देख लें.'

पाकिस्तान को हिस्सा नहीं लेना चाहिए- बासित अली

बासित अली ने आगे कहा, 'पाकिस्तान को टूर्नामेंट के सी मैच अपने यहां ही खेलने चाहिए. पूरी चैंपियंस ट्रॉफी को अगर दूसरे देश में शिफ्ट किया जाता है तो पाकिस्तान टीम को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए. लोग कई सारी बड़ी बाते कर रहे हैं कि आईसीसी पाकिस्तान को बैन कर देगा . अगर हिम्मत है तो बैन करके देख लो. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सभी की नीदें उड़ जाएंगी, क्या आईसीसी ऐसा करेगा? पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम आईं तब सिक्योरिटी के मसले नहीं थे.'

ये भी पढ़ें.. CT 2025: चैंपियंस ट्रॉपी में नहीं होंगे भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले? बौखला गया PCB, आईसीसी को दे डाली धमकी

पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी? 

पाकिस्तान से मेजबानी छिनने के चर्चे तेज हैं. पहले यूएई में हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन की खबरें आईं थी. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी छोड़ता है तो इसे साउथ अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी इस मसले पर क्या स्टैंड लेता है. 

Trending news