Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई है. बता दें कि श्रेयस अय्यर मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के सेमीफाइनल में खेल रहे हैं.
Trending Photos
BCCI Annual Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टीम इंडिया के प्लेयर्स की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की. इस बार 30 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है. कई प्लेयर्स को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है, जिनमें ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं. नए कॉन्ट्रैक्ट ऐलान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने BCCI के फैसले की सराहना भी की. हालांकि, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने को लेकर काफी बयानबाजी जारी है.
अय्यर खेल रहे रणजी मैच
BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर श्रेयस अय्यर ने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख अपना लिया है. मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे मौजूद रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में अय्यर मुंबई की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट ऐलान होने से एक दिन पहले ही श्रेयस अय्यर को मुंबई से स्क्वॉड से जोड़ लिया गया था. बता दें कि अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन शुरुआती मैच खेलने के बाद उन्हें चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा.
ईशान ने नहीं खेला डोमेस्टिक क्रिकेट
बता दें कि ईशान किशन को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि उन्हें BCCI के अधिकारियों ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम से खेलने की बात कही थी, लेकिन ईशान मौजूदा रणजी सीजन में एक भी मैच नहीं खेले. इस बीच ईशान किशन हार्दिक पांड्या के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए थे. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वजह उनका डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलना है.
हार्दिक पांड्या भी नहीं खेल रहे डोमेस्टिक क्रिकेट
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी काफी लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेले हैं. न सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही बल्कि, वह बीते सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं थे. हालांकि, इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि वह वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वह उबर रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल 2024 में मुंबई की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे. बता दें कि हार्दिक को ग्रेड-ए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
इस बार की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हुए खिलाड़ी:
ग्रेड ए+ (4 प्लेयर्स)
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड ए (6 प्लेयर्स)
रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या.
ग्रेड बी (5 प्लेयर्स)
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड सी (15 प्लेयर्स)
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.