भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अब वर्ल्ड क्रिकेट के बॉस बन गए हैं. उन्होंने आईसीसी चेयरमैन पद का चुनाव निर्विरोध रहकर जीत लिया है. जय शाह अब आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे.
Trending Photos
Jay Shah New ICC Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अब वर्ल्ड क्रिकेट के बॉस बन गए हैं. उन्होंने आईसीसी चेयरमैन पद का चुनाव निर्विरोध रहकर जीत लिया है. जय शाह अब आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे. आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने अपने तीसरे कार्यकाल के नामांकन नहीं भरने का फैसला किया था. उनके इस फैसले के बाद यह पद खाली हो गया था. बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो जाएगा. जय शाह 1 दिसंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे.
सबसे कम उम्र के बॉस बने
आईसीसी चेयरमैन के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी. जय शाह ने आवेदन भरकर अपनी चुनौती पेश की. उनके सामने किसी और ने चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. वह निर्विरोध रहकर चुनाव जीत गए. 35 साल की उम्र में वह आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के बॉस बन गए.
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट को मिल गए 3 फ्यूचर सुपरस्टार, खूंखार बल्लेबाजी से खोल कर रख देते हैं गेंद के धागे
जय शाह ने बताया अपना लक्ष्य
जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और जनवरी 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं. अपने चुनाव के बाद जय शाह ने क्रिकेट की वैश्विक पहुंच और लोकप्रियता को बढ़ाने के अपने इरादे को जाहिर किया. उन्होंने कहा, ''इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन के रूप में नामांकन होने से मैं सम्मानित हूं. मैं आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर क्रिकेट का वैश्वीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है. LA 2028 में हमारे खेल का ओलंपिक में शामिल होना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ का प्रतिनिधित्व करता है और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीकों से आगे बढ़ाएगा.''
Jay Shah has been elected unopposed as the next Independent Chair of the ICC.https://t.co/Len6DO9xlE
— ICC (@ICC) August 27, 2024
ये भी पढ़ें: गजब: 1 साल में 9 टेस्ट शतक, PAK क्रिकेटर ने रच दिया था इतिहास, सचिन-कोहली भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड
जय शाह आईसीसी बॉस बनने वाले पांचवें भारतीय
अब तक 4 भारतीय आईसीसी चीफ का पद संभाल चुके हैं. जगमोहन डालमिया 1997-2000 तक, शरद पवार 2010-2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014-15 तक और शशांक मनोहर 2015-2020 तक आईसीसी अध्यक्ष/चेयरमैन रहे हैं. ध्यान रहे कि 2015 से पहले इस पद को अध्यक्ष कहा जाता था, बाद में इसे चेयरमैन कहा जाने लगा. जय शाह अब आईसीसी बॉस बनने वाले पांचवें भारतीय बन गए.