चाइनीज कंपनियों के विरोध के बाद हरकत में आई BCCI, अगले हफ्ते होगी बड़ी बैठक
Advertisement
trendingNow1698619

चाइनीज कंपनियों के विरोध के बाद हरकत में आई BCCI, अगले हफ्ते होगी बड़ी बैठक

लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत के बाद देशभर में चीन की कंपनी का विरोध जारी है, IPL का टाइटल स्पॉन्सरशिप एक चाइनीज कंपनी को मिला है.

IPL के साथ चीन की कंपनी VIVO का करार साल 2022 तक के लिए है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय सेना की 20 जवानों की शहादत के बाद देशभर में चीन की कंपनियों का विरोध जारी है, इसको देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) भी हरकत में आ गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले हफ्ते एक मीटिंग करने का फैसला किया है जिसमें आईपीएल की स्पॉन्सरशिप की समीक्षा की जाएगी. बीसीसीआई और आईपीएल (IPL) के साथ कई चाइनीज कंपनियों की स्पॉनसरशिप है, जिसमें चीन की मोबाइल कंपनी वीवो (VIVO) प्रमुख है. वीवो आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है जिसका सालाना करार 440 करोड़ रुपये का है.

  1. IPL का टाइटल स्पॉन्सर है VIVO.
  2. VIVO एक चाइनीज मोबाइल कंपनी है.
  3. देशभर में चाइनीज कंपनी का विरोध हो रहा है.

यह भी पढ़ें- एलिस पैरी ने अपनी वापसी को लेकर कही बड़ी बात, T20 World Cup के दौरान लगी थी चोट

आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि, सरहद पर तनाव का संज्ञान लेते हुए और हमारे दिलेर जवानों की शाहदत को देखते हुए, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अगले  हफ्ते मीटिंग बुलाने का फैसला किया है, जिसमें आईपीएल की स्पॉन्सरशिप डील को लेकर समीक्षा की जाएगी. 

इससे पहले बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल (Arun Dhumal) ने कहा था कि आईपीएल में चीनी कंपनी से आ रहे पैसे से भारत को ही फायदा हो रहा है, चीन को नहीं . आईपीएल (IPL) के मौजूदा टाइटल प्रायोजक वीवो (VIVO) से करार खत्म करने का कोई इरादा नहीं है. वीवो के साथ आईपीएल का 5 साल का करार है जो 2022 में खत्म होगा. 

Trending news