WTC FINAL 2023: टेस्ट टीम से बाहर इस घातक खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा अपडेट, WTC फाइनल में होगी एंट्री!
Advertisement
trendingNow11603019

WTC FINAL 2023: टेस्ट टीम से बाहर इस घातक खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा अपडेट, WTC फाइनल में होगी एंट्री!

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज आखिरी और बेहद ही अहम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत के लिए इस मैच में करो या मरो वाली स्थिति है. इस मैच को जीतकर ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी. 

WTC FINAL 2023: टेस्ट टीम से बाहर इस घातक खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा अपडेट, WTC फाइनल में होगी एंट्री!

Hardik Pandya set to Return in WTC Final: अहमदाबाद में जारी इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे मुकाबले में पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया और वह अभी भी नाबाद हैं. भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. इसी बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक घातक ऑलराउंडर को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है और कहा है कि यह खिलाड़ी सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेगा. 

इस खिलाड़ी की होगी टीम वापसी!

चोटों के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जबरदस्त ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि चोट से जूझने के बाद हार्दिक अब पूरी तरह फिट हैं. हालांकि, उन्हें टीम में वापसी करने की जल्दबाजी नहीं है लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें लेकर बीसीसीआई से इस बारे में चर्चा कर सकते हैं. बुमराह के चोटिल होने के बाद वह इंग्लैंड में अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

वापसी को लेकर हड़बड़ी नहीं  

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हार्दिक पांड्या पर टेस्ट टीम में शामिल होने को लेकर कोई दबाव नहीं है. अगर वह खुद पूरी तरफ से तैयार हैं तभी आगे इस बारे में बात की जा सकती है. उन्होंने कहा कि हार्दिक की चोटों के इतिहास को ध्यान में रखना होगा. फिलहाल वह टेस्ट टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनके लिए टीम के तीनों फोर्मट्स में खेलना खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन अगर वह एनसीए और मेडिकल टीम को लगता है कि वह पूरी तरह फिट हैं तो उनकी टीम में वापसी जरूर होगी. 

2018 से टीम से बाहर हैं हार्दिक 

बता दें, कि हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद वह पीठ की चोट के चलते लंबे समय तक टीम से बाहर रहे. हालांकि, अभी उन्हें टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है. ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अगर हार्दिक टेस्ट टीम में शामिल होते हैं तो भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में और मजबूत हो जाएगी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news