Indian Team: टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में दमदार आगाज करते हुए अपने दोनों मैच जीते हैं. अब उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है. इस बीच युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Trending Photos
Shubman Gill Update : भारतीय टीम ने अपनी मेजबानी में जारी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. हालांकि इन दोनों मैचों में युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं खेल पाए. उनकी जगह ईशान किशन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. अब गिल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
भारत ने जीते अपने दोनों मैच
भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी और इसके बाद दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया. अब उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है, जिसका इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं. इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है.
शुभमन गिल पहुंचे अहमदाबाद
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) अहमदाबाद पहुंच चुके हैं, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. वह टूर्नामेंट के दौरान डेंगू की चपेट में आ गए थे. इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले नहीं खेल पाए. इस बीच उनके बारे में अपडेट है कि उन्होंने अहमदाबाद में जमकर नेट प्रैक्टिस की और खूब पसीना बहाया. एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल ने नेट्स में एक घंटे से ज्यादा बिताए. दरअसल, वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए फिट होने के लिए कड़ी मेहनत में जुटे हैं.
रोहित और ईशान की जोड़ी
इस बीच कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में धमाल मचाया. दोनों ने मिलकर 156 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. रोहित ने 84 गेंदों पर 131 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, ईशान ने 47 रन जोड़े. विराट कोहली नाबाद 55 रन बनाकर लौटे. अगर शुभमन गिल की टीम में वापसी होती है तो ईशान किशन को बाहर होना पड़ेगा.