Rohan Bopanna: सितंबर में अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा ये दिग्गज, खुद कर दिया ऐलान
Advertisement
trendingNow11747996

Rohan Bopanna: सितंबर में अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा ये दिग्गज, खुद कर दिया ऐलान

Indian Player Retires: भारत का एक दिग्गज प्लेयर सितंबर में अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा. ये बात उस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद ही बुधवार को कही. हालांकि उनकी एक ख्वाहिश अधूरी रह जाएगी, जिसका उन्हें भी मलाल है.

Rohan Bopanna: सितंबर में अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा ये दिग्गज, खुद कर दिया ऐलान

Indian Player Retirement: भारत का एक दिग्गज खिलाड़ी सितंबर में अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा. इस बात की पुष्टि उस दिग्गज प्लेयर ने खुद बुधवार को की है. जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, उसकी एक ख्वाहिश हालांकि अधूरी रह गई. 

खुद कर दिया कन्फर्म

भारत के टॉप डबल्स प्लेयर रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने बुधवार को कहा कि वह सितंबर में अपने डेविस कप करियर पर विराम लगा देंगे. रोहन ने कहा कि मोरक्को के खिलाफ मैच उनका आखिरी डेविस कप मुकाबला होगा. डेविस कप में साल 2002 में पदार्पण करने वाले रोहन बोपन्ना भारत के लिए 32 मैच खेल चुके हैं. 

अधूरी रह गई ख्वाहिश

रोहन बोपन्ना की एक ख्वाहिश हालांकि अधूरी रह जाएगी. रोहन अपने राज्य कर्नाटक में विदाई मैच नहीं खेल पाएंगे. एआईटीए इस मैच की मेजबानी उत्तर प्रदेश को पहले ही दे चुका है. भारत को सितंबर में वर्ल्ड ग्रुप-2 के मैच में मोरक्को से खेलना है. लंदन में मौजूद रोहन बोपन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘मैं सितंबर में अपना आखिरी डेविस कप मैच खेलने की सोच रहा हूं. मैं साल 2002 से टीम के साथ हूं. चाहता था कि यह मैच बेंगलुरु में हो और मैंने भारतीय खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात की. वे सभी बेंगलुरु में खेलने को लेकर खुश थे. अब फेडरेशन को देखना है कि वे बेंगलुरु में मुकाबला कराना चाहते हैं या नहीं.’

अच्छा रहा रिकॉर्ड

भारत के लिए डेविस कप में सबसे ज्यादा 58 मैच लिएंडर पेस ने खेले हैं जिसके बाद जॉयदीप मुखर्जी ने 43, रामनाथन कृष्णन ने 43, प्रेमजीत लाल ने 41, आनंद अमृतराज ने 39, महेश भूपति ने 35 और विजय अमृतराज ने 32 मैच खेले. बोपन्ना ने 32 मैच खेलकर 12 सिंगल्स और 10 डबल्स मैच जीते. यह पूछने पर कि क्या वह एटीपी टूर पर खेलते रहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘अगर मैं टूर पर नहीं खेलता हूं तो मेरी जगह किसी दूसरे भारतीय को नहीं मिलेगी. अगर विम्बलडन नहीं खेलता हूं तो कोई और भारतीय मेरी जगह नहीं लेगा. डेविस कप में हालांकि मेरी जगह एक भारतीय ही खेलेगा.’

लखनऊ में होगा आखिरी मैच

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने हालांकि साफ कर दिया कि मैच लखनऊ में होगा. एआईटीए ने कहा कि इस मैच की मेजबानी कर्नाटक प्रदेश लॉन टेनिस संघ को नहीं दी जा सकती है. एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने कहा, ‘रोहन के लिए यह अच्छा होता कि भारत के लिए अपना आखिरी डेविस कप मैच बेंगलुरु में खेलें लेकिन हम उत्तर प्रदेश को मेजबानी सौंप चुके हैं. मैच लखनऊ में होगा और यह पहले से निर्धारित है.’

Trending news