विदेशी टीम का यह पूर्व क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत में अपनी यात्रा के दौरान देश की सड़कों को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वॉन ने ट्वीट किया, "मुझे भारत में यात्रा करना बहुत पसंद है. इस सुबह अभी तक हमने सड़कों के बीच में हाथी, गाय, ऊंट, भेड़, बकरी और सूअर देखे हैं."
Love traveling in #India ... So far this morning we have seen Elephants,Cows,Camels,Sheep,Goats & Pigs all in the middle of the road ... #OnOn
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 9, 2019
प्रशंसकों को वॉन का यह ट्वीट अपमानजनक लगा और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी. एक फैन ने वॉन को ट्वीट करके जवाब दिया, "विश्व कप और एशेज के लिए टीम का चयन करने पर ध्यान दें. सुना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सही समय पर फॉर्म में वापस आ गई है."
दूसरे फैन ने लिखा, "हम आपकी भावनाओं का समझते हैं क्योंकि इंग्लैंड में आपको सिर्फ सुअर ही दिखते हैं. थोड़ी वैरायटी सही होती है क्यों?" इसके अलावा वॉन के विरोध में कुछ ट्विटर यूजर्स भद्दे कमेंट्स पर उतर आए.
बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन फिलहाल, भारत में रहकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं.