युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अब 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में ऐसी बात कही है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखती हैं. वो न सिर्फ टीम इंडिया (Team India) और आरसीबी (RCB) को स्टेडियम में चियर करने के लिए मौजूद रहती हैं, बल्कि इस खेल को लेकर अकसर कमेंट्स भी करती हैं.
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अब 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में दिल जीत लेने वाली बात कही है. जब एक फैन ने इंस्टाग्राम पर पूछा कि माही सर के बारे में बताएं, तो धनश्री ने कहा- लेजेंड, उनका को रिप्लेसमेंट नहीं है, वो काफी विनम्र हैं और कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत है. फैंस धनश्री के इस जवाब को काफी पसंद कर रहे हैं.
यूएई में हुई थी माही से मुलाकात
गौरतलब है कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने दिसंबर 2020 में सात फेरे लिए थे. शादी के बाद जब ये कपल हनीमून (Honeymoon) के लिए यूएई (UAE) पहुंचे थे तब एमएस धोनी (MS Dhoni) पूरे परिवार के साथ वहां मौजूद थे. धनश्री और चहल ने उस दौरान माही और साक्षी (Sakshi Dhoni) से मुलाकात की और एक साथ डिनर भी किया था.