MS Dhoni: होम ग्राउंड पर बैटिंग करने आए धोनी तो गूंज उठा स्टेडियम, शोर सुन रसेल ने तो कान ही बंद कर लिए
Advertisement
trendingNow12195693

MS Dhoni: होम ग्राउंड पर बैटिंग करने आए धोनी तो गूंज उठा स्टेडियम, शोर सुन रसेल ने तो कान ही बंद कर लिए

KKR vs CSK: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मैच में महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाजी करने उतरे तो शोर देखने लायक था. स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा. केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने को कान ही बंद कर लिए. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

MS Dhoni: होम ग्राउंड पर बैटिंग करने आए धोनी तो गूंज उठा स्टेडियम, शोर सुन रसेल ने तो कान ही बंद कर लिए

MS Dhoni Batting: आईपीएल 2024 में फैंस की महेंद्र सिंह धोनी के प्रति दीवानगी देखते ही बन रही है. जब चेन्नई सुपर किंग्स का मैच होता है और धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आते हैं तो नजारा देखने लायक होता है. केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए 22वें आईपीएल मैच में धोनी के वेलकम में फैंस ने कोई कसर नहीं छोड़ी. धोनी जब मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम का कोना-कोना माही के नाम से गूंज उठा. शोर इतना था कि केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपने कान बंद करने पड़ गए. रसेल का वीडियो वायरल हो रहा है.

धोनी की ग्रैंड एंट्री

चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर के खिलाफ मैच जीतने के लिए 3 रन की दरकार थी. बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे शिवम दुबे आउट हो गए, जिसके बाद धोनी की चेपॉक में एंट्री हुई. स्टेडियम में मौजूदा फैंस ने धोनी की एंट्री में कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी गूंज रहा था. शोर इतना था कि बाउंड्री पर खड़े आंद्रे रसेल को अपने कान बंद करने पड़े. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

आंद्रे रसेल ने किया पोस्ट

इस मैच के बाद आंद्रे रसेल ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी को लेकर एक स्टोरी भी पोस्ट की. इस स्टोरी में उन्होंने दोनों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि यह आदमी दुनिया का सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है.' बता दें कि इस मैच में रसेल का बल्ला नहीं चला. रसेल ने सिर्फ 10 ही रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी करते हुए भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. बात करें धोनी की बल्लेबाजी की तो वह 3 गेंदों में 1 रन बनाकर नाबाद रहे. ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन की मैच विनिंग पारी खेली.

fallback

Trending news