Dinesh Karthik: कार्तिक की बड़ी भविष्यवाणी, मैकुलम के कोच बनने के बाद घातक हो जाएगी इंग्लैंड की टीम
Advertisement
trendingNow11183860

Dinesh Karthik: कार्तिक की बड़ी भविष्यवाणी, मैकुलम के कोच बनने के बाद घातक हो जाएगी इंग्लैंड की टीम

IPL 2022 के बीच दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम और भी ज्यादा घातक हो जाएगी. 

फोटो (file)

Brendon McCullum: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की अगुवाई कर चुके भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि कोच ब्रेंडन मैकुलम का नकारात्मकता से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है और इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच के रूप में उनकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वह टेस्ट मैचों के माहौल में कितनी अच्छी तरह से ढल पाते है.

मैकुलम करेंगे कमाल

कार्तिक और मैकुलम 2019 सत्र में केकेआर के क्रमश: कप्तान और कोच थे. भारत के इस विकेटकीपर को उम्मीद है कि मैकुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम में सकारात्मक ऊर्जा भरेंगे. कार्तिक ने आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘मैंने उनके साथ जो समय बिताया है, उसमें एक बात मैं आपको बता सकता हूं कि उनमें थोड़ी भी नकारात्मकता नहीं है.’

हाल ही में बने इंग्लैंड के कोच

उन्होंने कहा, ‘वह ऐसे व्यक्ति है जो सब कुछ सकारात्मक तरीके से करना चाहते हैं.’ कार्तिक ने कहा, ‘जब बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम मिलेंगे और यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि इंग्लैंड क्रिकेट के लिए चीजों को कैसे सकारात्मक किया जाए. यह देखना काफी दिलचस्प होगा.’ कार्तिक ने कहा, ‘मैकुलम केकेआर और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को कोचिंग दे चुके है लेकिन लाल गेंद फॉर्मेट में यह उनके लिए नई भूमिका होगी. यह काफी अलग तरह की चुनौती होगी.’

केकेआर के कोच हैं मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच पद की जिम्मेदारी दी गई है. 40 साल के मैकुलम इस समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच हैं. खराब प्रदर्शन की वजह से क्रिस सिलवरवुड को कोच पद से हटा दिया गया था. साथ ही जो रूट से भी कप्तानी ले ली गई थी.   

Trending news