Dipendra Singh Airee 6 sixes: नेपाल के बल्लेबाज दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने शनिवार (13 अप्रैल) को विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया. उन्होंने कतर के खिलाफ एसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल प्रीमियर लीग कप में बल्ले से गदर मचा दिया.
Trending Photos
Dipendra Singh Airee 6 Sixes: नेपाल के बल्लेबाज दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने शनिवार (13 अप्रैल) को विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया. उन्होंने कतर के खिलाफ एसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल प्रीमियर लीग कप में बल्ले से गदर मचा दिया. दीपेन्द्र ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया. वह टी20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ऐसा कर चुके हैं.
300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए रन
नेपाल की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए. उसके लिए दीपेन्द्र सिंह 21 गेंद पर 64 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए. दीपेन्द्र ने 304.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 41 गेंद पर 52 और कुशल मल्ला ने 18 गेंद पर 35 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup India squad: रिंकू सिंह की जगह रियान पराग, सैमसन आउट...शिवम दुबे इन, कैफ ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप टीम
Dipendra Singh Airee has etched his name in cricketing history with his extraordinary display of batting prowess, hitting six sixes on six balls. Well done#NepvQAT
AI Amerat Cricket Ground, Oman Cricket pic.twitter.com/PHHmmDAAdl
— Basanta Ghimire (@basantaplp) April 13, 2024
युवराज और पोलार्ड के क्लब में दीपेन्द्र
दीपेन्द्र ने नेपाल की पारी के आखिरी ओवर में कामरान खान को धो डाला. उन्होंने कतर के गेंदबाज कामरान के सभी छह गेंदों पर छक्का लगाया. दीपेन्द्र से पहले युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड छह गेंद पर छह छक्के टी20 इंटरनेशनल में लगा चुके हैं. युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के मारे थे. वहीं, पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ अकिला धनंजय की गेंद पर 2021 में ऐसा किया था.
ये भी पढ़ें: 'जरूरत से ज्यादा...', स्टार फुटबॉलर की पत्नी ने 9 साल बाद बताया तलाक का कारण, वजह जान चकरा जाएगा सिर!
दीपेन्द्र ने बनाया रिकॉर्ड
दीपेन्द्र के नाम पहले ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले साल एशियन गेम्स के दौरान हांग्झू में मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंद पर अर्धशतक लगाया था. दीपेन्द्र टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से दो बार फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 10 गेंद पर 52* रन बनाए थे.