श्रेयस अय्यर पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल भी नहीं टाल पाए हार
Advertisement
trendingNow12419408

श्रेयस अय्यर पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल भी नहीं टाल पाए हार

Duleep Trophy 2024 India C vs India D: दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया सी ने शानदार जीत हासिल की है. उसने श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया डी को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. यह मैच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेला गया.

श्रेयस अय्यर पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल भी नहीं टाल पाए हार

Duleep Trophy 2024 India C vs India D: दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया सी ने शानदार जीत हासिल की है. उसने श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया डी को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. यह मैच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेला गया. इंडिया सी 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में टीम का खाता खुल गया है. उसके 1 मैच में 1 जीत के साथ 6 पॉइंट्स हो गए हैं.

मानव सुथार की कातिलाना गेंदबाजी

मानव सुथार के सात विकेट और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, आर्यन जुयाल और रजत पाटीदार की आक्रामक पारियों की बदौलत इंडिया सी को यह जीत मिली है. कल के 206/8 के स्कोर से आगे बढ़ते हुए श्रेयस अय्यर की टीम दूसरी पारी में केवल 30 रन ही जोड़ सकी, जिसमें स्पिनर सुथार ने अंतिम दोनों विकेट लिए. उन्होंने 19.1 ओवर में 49 रन देकर 7 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: 8 ओवर...8 विकेट, विपक्षी को 38 रन पर समेटा, पादरी बनना चाहता था यह खिलाड़ी फिर बना सबसे खतरनाक बॉलर

अभिषेक पोरेल और मानव ने किया मैच को समाप्त

233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज और उनके सलामी जोड़ीदार साई सुदर्शन ने इंडिया सी को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 11.1 ओवर में 64 रन जोड़े. सुदर्शन ज्यादा देर नहीं टिक पाए और सारांश जैन की गेंद पर रिकी भुई के हाथों कैच आउट हो गए. सुदर्शन ने 34 गेंद पर 22 रन बनाए. ऋतुराज ने 48 बॉल पर 46 और आर्यन जुयाल ने 74 गेंद पर 47 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 77 गेंद की पारी में 44 रन का योगदान दिया. बाबा इंद्रजीत 7 रन बनाकर आउट हुए तो ऋतिक शौकीन खाता नहीं खोल पाए. अभिषेक पोरेल ने नाबाद 35 और मानव सुथार ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: 'वो कोयला ही है...', युवराज सिंह के पिता के निशाने पर अब सचिन तेंदुलकर का बेटा, बता दिया फ्यूचर

फेल हो गए इंडिया डी गेंदबाज

इंडिया डी के गेंदबाज हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले हर्षित दूसरी पारी में विकेट नहीं ले पाए. अर्शदीप और अक्षर को 1-1 सफलता मिली. सारांश जैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल पाए.

ये भी पढ़ें: ​ Exclusive: पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने का गुरुमंत्र, गौतम गंभीर के रोल पर क्या बोले?

संक्षिप्त स्कोर

इंडिया डी पहली पारी: 164/10 (अक्षर पटेल 86 रन, विजयकुमार वैशाक 3 विकेट)
इंडिया सी पहली पारी: 168/10 (बाबा इंद्रजीत 72 रन, हर्षित राणा 4 विकेट)
इंडिया डी दूसरी पारी: 236/10 (देवदत्त पडिक्कल 56 रन, श्रेयस अय्यर 54 रन, मानव सुथार 7 विकेट)
इंडिया सी दूसरी पारी: 233/6 (आर्यन जुयाल 47 रन, ऋतुराज गायकवाड़ 46 रन, सारांश जैन 4 विकेट).

Trending news