अजूबा: 16 रन पर पूरी टीम ढेर, 5 रन भी नहीं बना पाया कोई बल्लेबाज; बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12149635

अजूबा: 16 रन पर पूरी टीम ढेर, 5 रन भी नहीं बना पाया कोई बल्लेबाज; बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

Zimbabwe Domestic Twenty20 Competition: जिम्बाब्वे की एक टी20 लीग में 230 रन के टारगेट के सामने एक टीम 16 रन पर ही ढेर हो गई. यहां तक कि उसका कोई बल्लेबाज 5 रन भी नहीं बना पाया. 

अजूबा: 16 रन पर पूरी टीम ढेर, 5 रन भी नहीं बना पाया कोई बल्लेबाज; बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

Zimbabwe Domestic Twenty20 Competition: टी20 क्रिकेट में तेजी से रन बनाने के चक्कर में हमने कई टीमों को कम स्कोर पर सिमटते देखा है. किसी टूर्नामेंट के फाइनल में तो कई बार टीमें प्रेशर में जल्दी ऑलआउट हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही जिम्बाब्वे की एक टी20 लीग में हुआ है. 230 रन के टारगेट के सामने एक टीम 16 रन पर ही ढेर हो गई. यहां तक कि उसका कोई बल्लेबाज 5 रन भी नहीं बना पाया. फाइनल में हार के साथ ही उसने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.

बास डी लीडे की तूफानी बैटिंग

जिम्बाव्वे के डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को हुआ. इस मैच में मैशोनालैंड ईगल्स का सामना डरहम से हुआ. डरहम की टीम ने टॉस जीता. उसे बैटिंग का फैसला किया. 20 ओवर में डरहन की टीम ने 6 विकेट पर 229 रन बना डाले. उसके लिए इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन, हेडन मस्टर्ड और नीदरलैंड के बास डी लीडे ने तूफानी पारियां खेलीं. लीडे ने 29 गेंद पर 58 रन ठोक डाले. रॉबिन्सन ने 20 गेंद पर 49 रन बनाए. वहीं, मस्टर्ड ने 22 गेंद पर तेजी से 46 रन बनाए.

5 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

ईगल्स के सामने 230 रन का बड़ा लक्ष्य था. उसकी टीम इसका दबाव नहीं झेल पाई. ईगल्स की पूरी टीम 8.1 ओवर में 16 रन पर सिमट गई. 49 गेंद के अंदर ही टीम पवेलियन लौट गई. उसके लिए कप्तान चामू चिभाभा और तपिवा मुफुदजा ने 4-4 रन बनाए. केग इर्विन, निकल वेल्श, हमजा शाहिद, तिनाशे कामुनहुकामवे और तादीवाशां मारुमानी तो खाता भी नहीं खोल पाए. कैलम पार्किंसन, पॉल कफलिन और ल्यूक रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. बैटिंग में कमाल दिखाने वाले बास डी लीडे ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और एक विकेट लिया. डरहम की टीम 213 रन से मैच जीत गई.

टी20 में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड

ईगल्स ने टी20 क्रिकेट में तीसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया. आइल ऑफ मैन की टीम के नाम सबसे कम 10 रन का स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. बिग बैश में सिडनी थंडर की टीम एक बार 15 रन पर ही सिमट गई थी. अब ईगल्स की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है.

Trending news