Eng Vs Aus: इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ीं, सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर?
Advertisement
trendingNow11051099

Eng Vs Aus: इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ीं, सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर?

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. उसके कप्तान जो रूट चोटिल हो गए हैं. 

Twitter

नई दिल्ली: सारी दुनिया पर इस समय एशेज का खुमार छाया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडीलेड ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. इंग्लैंड का एक घातक खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिससे इंग्लैंड की टीम मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है. 

  1. ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर 
  2. जो रूट हुए चोटिल 
  3. बेन स्टोक्स बने कार्यवाहक कप्तान 

इंग्लैंड की टीम को लगा झटका 

इंग्लैंड की टीम पहला एशेज टेस्ट मैच हार चुकी है. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी वह मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन खेल शुरू होने से पहले वार्म अप के दौरान चोटिल हो गए और क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे. रविवार को खेल शुरू होने से पहले रूट जब नेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके पेट में गेंद लगी. टीम के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड की चिकित्सा टीम उनकी चोट का आकलन कर रही है.'

 

ये खिलाड़ी बना कप्तान 

इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी और कप्तान जो रूट चोटिल हो गए हैं. वह फिल्डिंग करने भी नहीं उतरे. उनकी जगह तूफानी बल्लेबाज बेन स्टोक्स को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है. पहला टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में भी हार बचाने के लिए जूझ रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 473 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर बनाया. 

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया बड़ा स्कोर 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच धमाकेदार अंदाज में जीत लिया था. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया. मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक लगाया और डेविड वॉर्नर ने अपने शतक से पांच रनों से चूक गए. वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी 93 रनों की पारी खेली. इन बल्लेबाजों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने 473 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया है.

Trending news