World Cup: ODI वर्ल्ड कप 2023 है सबसे स्पेशल, 12 सीजन के बाद पहली बार हुआ ये बड़ा कमाल
Advertisement
trendingNow11951363

World Cup: ODI वर्ल्ड कप 2023 है सबसे स्पेशल, 12 सीजन के बाद पहली बार हुआ ये बड़ा कमाल

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 40 मैच हो चुके हैं. इन मैचों के बाद तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जिसमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. वहीं, चौथे स्पॉट के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें रेस में हैं.

World Cup: ODI वर्ल्ड कप 2023 है सबसे स्पेशल, 12 सीजन के बाद पहली बार हुआ ये बड़ा कमाल

World Cup 2023 Semi Finals: वर्ल्ड कप 2023 के 40 मैच हो चुके हैं. इन मैचों के बाद तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जिसमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. वहीं, चौथे स्पॉट के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें रेस में हैं. इसके अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश, नीदरलैंड और श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाली टीमें हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में एक ऐसा कमाल हुआ है जो वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक नहीं हुआ था.

इंग्लैंड की जीत से वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 बेहद ही शर्मनाक रहा है. टीम अब तक खेले 8 में से सिर्फ 2 ही जीती है और बाहर हो गई है. नीदरलैंड के खिलाफ दूसरी जीत के साथ ही वर्ल्ड कप में एक बड़ा कमाल हो गया. दरअसल, वर्ल्ड कप के 12 सीजन में कभी ऐसा नहीं हुआ कि सारी टीमें कम से कम 2 मैच तो जीती ही हैं. लेकिन इस बार ऐसा हुआ है. सभी 10 टीमें कम से कम 2 मैच तो जीती ही हैं. इंग्लैंड की दूसरी जीत के साथ ही ऐसा हुआ.

ये हैं पॉइंट्स टेबल का हाल

भारतीय टीम 8 में से 8 जीत के साथ शान से 16 अंकों के साथ नंबर-1 बनी हुई है. इसके बाद साउथ अफ्रीका है जिसके 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक हैं और दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया है. ये तीनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. चौथे नंबर की लड़ाई पकिस्तान((8 मैच-8 अंक)), न्यूजीलैंड(8 मैच-8 अंक)) और अफगानिस्तान(8 मैच-8 अंक) के बीच जारी है. वहीं, इंग्लैंड(8 मैच-4 अंक), बांग्लादेश(8 मैच-4 अंक), श्रीलंका(8 मैच-4 अंक) और नीदरलैंड(8 मैच-4 अंक) बाहर हो चुके हैं.

इंग्लैंड ने दर्ज की दूसरी जीत

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टूर्नामेंट की दूसरी जीत की. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में बेन स्टोक्स(108) के ताबड़तोड़ शतक और मोइन अली के 51 रनों की बदौलत टीम 9 विकेट खोकर 339 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में नीदरलैंड के बल्लेबाज मात्र 37.2 ओवर में सिर्फ 179 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट आदिल राशिद ने लिए, जबकि डेविड विली को 2 सफलताएं मिलीं, वहीं, क्रिस वोक्स 1 बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब रहे. इस जीत के साथ ही टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने की उम्मीदें कायम हैं.

Trending news