इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर डेविड केपल का गंभीर बीमारी के चलते देहांत हो गया है. आपको बता दें कि डेविड केपल पिछले दो सालों से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्रिकेट जगत से फिलहाल एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल इंग्लैंडके पूर्व ऑलराउंडर डेविड केपल का लंबी बीमारी के कारण बुधवार को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि डेविड केपल (David Capel) काफी अरसे से एक गंभीर बीमारी जूझ रहे थे. इंग्लिश क्रिकेटर डेविड केपल का देहांत उनके घर नार्थम्पटन में हुआ है. दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में डेविड केपल ने इंग्लिश क्रिकेट में काफी योगदान दिया, जिसे हमेशा क्रिकेट की दुनिया में याद रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर से टिप्स लेंगे KKR के कमलेश नागरकोटी
ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे थे डेविड केपल
गौरतलब है कि 57 साल के डेविड केपल लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर की वजह से बीमार चल रहे थे. जिसके तहत 2 सितंबर को उन्होंने अपने आवास पर आखिरी सांस ली. डेविड केपल के निधन की खबर इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशायर दी है. दरअसल नार्थम्पटनशर टीम के साथ डेविड केपल का नाता काफी पुराना रहा था. डेविड केपल ने इस इंग्लिश काउंटी टीम के साथ बतौर खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर के सफर की शुरुआत की थी और अंतिम समय में उन्होंने नार्थम्पटनशर के कोच की कमान भी संभाली थी.
Former England player David Capel has passed away at the age of 57.
The all-rounder played in 15 Tests and 23 ODIs, scoring three fifties and claiming 38 wickets.
After retiring as a player he went into coaching, taking on roles with both Bangladesh and England women's teams. pic.twitter.com/OUpZUoRSb6
— ICC (@ICC) September 2, 2020
डेविड केपल लगभग 32 सालों तक नार्थम्पटनशायर टीम का हिस्सा बने रहे थे. साल 2018 में टीम को डेविड केपल की ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी के बारे पता चला था. इसके अलावा इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने केपल के निधन पर शौक जताते हुए कहा है कि यह इंग्लिश क्रिकेट परिवार के लिये दुखद खबर है. डेविड अपने युग के बेहतरीन हरफननौला खिलाड़ियों में से एक थे. साथ ही इसीबी ने डेविड केपल को श्रंद्धाजलि अर्पित की है.
My last picture with my coach David Capel. Thankyou for helping and coaching me from my first days @NorthantsCCC and always believing in me to play for @englandcricket . You played a huge role in my life ,I will miss you. God bless you #ripdavidcapel pic.twitter.com/CnyYe5DIkl
— Monty Panesar (@MontyPanesar) September 2, 2020
ऐसा था डेविड केपल का क्रिकेट करियर
इंग्लिश क्रिकेटर डेविड केपल काउंटी में जन्मे इकलौते क्रिकेटर थे, जिन्होंने 77 साल के इतिहास में इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था. डेविड केपल ने साल 1987 से लेकर 1990 तक इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. इस दौरान केपल ने 15 टेस्ट मैचों में गेंद से कमाल दिखाते हुए 21 विकेट चटकाऐ और बल्ले से धमाल मचाते हुए 2 अर्धशतक की मदद से 374 रन भी बनाए. इसके अलावा डेविड केपल ने 23 वनडे में 17 विकेट के साथ-साथ 327 रन बनाए, जिसमें 1 फिफ्टी भी शामिल है. आपको बता दें कि डेविड केपल ने पाकिस्तान के खिलाफ 1987 में अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. जबकि अपनी काउंटी टीम नार्थम्पटनशायर के लिए साल 1981 से 1998 के दौरान केपल ने 270 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले थे.
LIVE TV