WATCH: कर शपथ, कर शपथ... रोहित शर्मा को पूर्व क्रिकेटर ने डेडिकेट की हरिवंशराय बच्चन की कविता
Advertisement
trendingNow12066520

WATCH: कर शपथ, कर शपथ... रोहित शर्मा को पूर्व क्रिकेटर ने डेडिकेट की हरिवंशराय बच्चन की कविता

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे और आखिरी टी20 में हराकर सीरीज 3-0 से सीरीज अपने नाम की. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिकॉर्ड पांचवां टी20 इंटरनेशनल शतक ठोका. भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की एक फेमस कविता डेडिकेट की है.

WATCH: कर शपथ, कर शपथ... रोहित शर्मा को पूर्व क्रिकेटर ने डेडिकेट की हरिवंशराय बच्चन की कविता

Pragyan Ojha dedicate poem to Rohit Sharma: अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज के आखिरी(तीसरे) मैच में गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाजों का मार-मारकर भर्ता बना दिया. रोहित ने इस मैच 121 रन की नाबाद पारी खेली. इतना ही उनका बल्ला डबल सुपर ओवर में चला और आखिरकार भारत को इस मैच में जीत मिली. पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने रोहित शर्मा को हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की एक फेमस कविता डेडिकेट की है. उन्होंने रोहित के सामने ही यह कविता सुनाई.

प्रज्ञान ओझा ने किया पोस्ट

भारत के पूर्व लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 इंटरनेशनल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा को हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्द कविता 'अग्निपथ-अग्निपथ' डेडिकेट करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि प्रज्ञान ओझा ने मैच में कमेंट्री के दौरान यह कविता रोहित शर्मा के लिए कही थी. वह जहीर खान के साथ उस समय कमेंट्री कर रहे थे.

रोहित शर्मा ने जड़ा 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक

धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने करियर का 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अपने ही टीम साथी सूर्यकुमार यादव (4 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (4 शतक) को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने इस मैच में 69 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली.

दो सुपर ओवर में निकल मैच का नतीजा

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा के नाबाद शतक और रिंकू सिंह (नाबाद 69) के साथ 190 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए. इसके बाद मेहमान टीम ने गुलबदीन नायब की 23 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 6 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच टाई कर दिया. इसके बाद पहला सुपर ओवर भी टाई रहा. दोनों ही टीमों ने 16-16 रन जोड़े. दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन जोड़े. रवि बिश्नोई ने अपने ओवर में महज 3 गेंदों में 2 विकेट लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया.

Trending news