Kane Williamson: इस दिग्गज के बयान से मची सनसनी, कहा- विलियमसन को छोड़ देनी चाहिए न्यूजीलैंड की कप्तानी
Advertisement
trendingNow11347018

Kane Williamson: इस दिग्गज के बयान से मची सनसनी, कहा- विलियमसन को छोड़ देनी चाहिए न्यूजीलैंड की कप्तानी

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स चाहते हैं कि कप्तान केन विलियमसन अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ दें. 32 वर्षीय विलियमसन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. 

फोटो (File)

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स चाहते हैं कि कप्तान केन विलियमसन अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ दें. 32 वर्षीय विलियमसन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केर्न्‍स में अब तक खेले गए दो वनडे मैचों में क्रमश: 45 और 17 रन बनाए हैं. 

विलियमसन की फॉर्म चल रही खराब

तीसरा वनडे चल रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. विलियमसन ने पिछले साल भारत को हराकर उद्घाटन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) खिताब के लिए न्यूजीलैंड का मार्गदर्शन किया था, तब से वह कोहनी की चोट से जूझते हुए खराब दौर से गुजर रहे हैं.

एक फॉर्मेट से छोड़नी चाहिए कप्तानी

न्यू साउथ वेल्स के कोच एडम्स ने कहा कि विलियमसन को अपनी फॉर्म फिर से हासिल करने के लिए एक फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बारे में सोचना चाहिए. न्यूस्टॉक जेडबी के जेसन पाइन ने एडम्स के हवाले से कहा, 'विलियम्सन को हमने जिस तरह खेलते देखा है वह उस तरह खेलते नहीं दिखाई दे रहे हैं. उनके लिए पिछले 12 से 18 महीने मुश्किलों भरे रहे हैं.' दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज 47 वर्षीय एडम्स ने एक टेस्ट, 42 वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

विलियमसन को कम करना होगा दवाब

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों में परिवार और बच्चों के साथ सब कुछ बदल गया है. यह आपके नजरिया को थोड़ा बदल देता है. उन्हें वापस देखना अच्छा है, लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, नजरिया बदलता है. इसलिए तीन फॉर्मेट कोई समस्या नहीं, लेकिन फिर भी विचार करना चाहिए.' एडम्स ने कहा, 'शायद एक नया कप्तान होना बेहतर है और केन विलियमसन को बल्लेबाजी करने दें. मुझे नहीं लगता कि विलियमसन को उस पहलू में अहंकार है, वह वही करेंगे, जो टीम के लिए सबसे अच्छा है.'

Trending news