कर्नाटक में कोहराम मचा रहा है यह बल्लेबाज, IPL Auction में फिर हो जाएगा मालामाल! हैरान कर देंगे आंकड़े
Advertisement
trendingNow12403145

कर्नाटक में कोहराम मचा रहा है यह बल्लेबाज, IPL Auction में फिर हो जाएगा मालामाल! हैरान कर देंगे आंकड़े

Abhinav Manohar Cricketer: आईपीएल 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बीसीसीआई आने वाले कुछ दिनों में रिटेंशन से जुड़े नियमों की जानकारी शेयर कर देगा. उससे पहले टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दूसरी ओर, खिलाड़ियों ने भी कमर कस ली है.

कर्नाटक में कोहराम मचा रहा है यह बल्लेबाज, IPL Auction में फिर हो जाएगा मालामाल! हैरान कर देंगे आंकड़े

Abhinav Manohar Cricketer: आईपीएल 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बीसीसीआई आने वाले कुछ दिनों में रिटेंशन से जुड़े नियमों की जानकारी शेयर कर देगा. उससे पहले टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दूसरी ओर, खिलाड़ियों ने भी कमर कस ली है. वह आने वाले किसी भी मुकाबले में खराब प्रदर्शन नहीं करना चाहते. इसी बीच, कर्नाटक में एक खिलाड़ी की चर्चा हो रही है जो वहां की टी20 लीग महाराज ट्रॉफी में गदर मचा रहा है. आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुका है और फिलहाल उसी फ्रेंचाइजी का सदस्य भी है.

मनोहर ने महाराजा ट्रॉफी में मचाया तूफान

हम बात कर रहें हैं आक्रामक बल्लेबाज अभिनव मनोहर की. उन्हें गुजरात ने 2022 ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 19 आईपीएल मैचों में 16.5 की औसत और 132.76 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए हैं. इस बात की संभावना ज्यादा है कि आगामी ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम मनोहर को रीलीज कर सकती है, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी को परेशानी में डाल दिया है. महाराजा ट्रॉफी में अपनी धमाकेदार पारियों से उन्होंने तूफान मचा दिया है.

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट को मिल गए 3 फ्यूचर सुपरस्टार, खूंखार बल्लेबाजी से खोल कर रख देते हैं गेंद के धागे

191.45 की स्ट्राइक रेट से बरसाए रन

अभिनव महाराजा ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 9 पारियों में 448 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 74.67 की एवरेज और 191.45 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए हैं. वह 18 चौके और 45 छक्के लगा चुके हैं. टूर्नामेंट में अभिनव के 52* रन(29 बॉल), 84*(34), 5(8), 17(12), 55(36), 46(29), 70(27), 43(25) & 76*(34) रहे हैं. उन्होंने अपनी पारियों से फ्रेंचाइजियों को अपना मैसेज दे दिया है. मनोहर के ऊपर कई टीमों की नजर अब होगी. उनके ऊपर मेगा ऑक्शन में करोड़ों की बोली लग सकती है.

ये भी पढ़ें: ​गजब: 1 साल में 9 टेस्ट शतक, PAK क्रिकेटर ने रच दिया था इतिहास, सचिन-कोहली भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड

 

 

शिवमोगा की शानदार जीत

मनोहर की टीम शिवमोगा लायंस ने गुलबर्गा मिस्टिक्स पर छह विकेट से जीत दर्ज करके लगातार तीसरी जीत दर्ज की. अभिनव मनोहर की नाबाद 76 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान 9 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनके अलावा रोहन नवीन की 14 गेंदों पर 36* रन की तेज पारी की बदौलत लायंस ने चुनौतीपूर्ण 206 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. मनोहर की टीम अभी भी सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है. इससे पहले स्मरण आर (63) और देवदत्त पडिक्कल (50) ने गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए दमदार प्रदर्शन किया. गुलबर्गा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाए. शिवमोगा ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

Trending news