Bihar Politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कुमार को ‘निर्लज्ज’ कहते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा से गठबंधन करके मुस्लिम समुदाय की पीठ में छुरा घोंपा है.
Trending Photos
Bihar Politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कुमार को ‘निर्लज्ज’ कहते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा से गठबंधन करके मुस्लिम समुदाय की पीठ में छुरा घोंपा है. किशोर ने ये बयान चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय से समर्थन मांगने के संदर्भ में दिया.
नीतीश कुमार ने मुसलमानों की पीठ में छुरा घोंपा..
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2015 में मुसलमानों के समर्थन से सरकार बनाई, लेकिन फिर दो साल बाद भाजपा से हाथ मिला लिया. किशोर के अनुसार, इस कदम से नीतीश ने मुस्लिम समुदाय को धोखा दिया. किशोर ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी ने भाजपा के साथ रहकर मुसलमानों के खिलाफ कई फैसलों का समर्थन किया.
प्रशांत किशोर और नीतीश के रिश्ते में खटास
प्रशांत किशोर, जो कभी नीतीश कुमार के करीबी थे और जदयू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर थे, सीएए के मुद्दे पर मतभेद के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे. किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन कर मुस्लिमों के मताधिकार पर खतरा पैदा किया है. इसी मुद्दे के बाद से दोनों नेताओं के बीच संबंधों में खटास आ गई थी.
महागठबंधन और भाजपा के बीच नीतीश का आना-जाना
किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से दोबारा जुड़कर मुस्लिमों का समर्थन हासिल किया, लेकिन बाद में फिर से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में चले गए. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की पार्टी केंद्र सरकार में शामिल होकर ऐसे फैसलों का समर्थन कर रही है, जिनसे अल्पसंख्यक समुदाय प्रभावित हो सकता है.
वक्फ विधेयक को लेकर भी उठाए सवाल
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर वक्फ विधेयक को मंजूरी देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी के नेता अब केंद्र सरकार में मंत्री हैं और विवादास्पद वक्फ विधेयक का समर्थन कर रहे हैं. किशोर के अनुसार, बिहार की जनता नीतीश कुमार की इस नीति से नाराज है और अब उन्हें सत्ता से बाहर करना चाहती है.
नीतीश को ‘निर्लज्ज’ बताया
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को ‘निर्लज्ज’ बताते हुए कहा कि वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उनके अनुसार, बिहार की जनता नीतीश कुमार की राजनीति से असंतुष्ट है और उन्हें सत्ता से बाहर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की इस राजनीतिक चालबाजी का परिणाम उन्हें आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा.
भाजपा पर भी साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर प्रशांत किशोर ने भाजपा की रणनीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से हिंदुओं को असुरक्षा का माहौल दिखाकर चुनावी फायदा उठाने का प्रयास करती रही है. किशोर ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए कितनी फैक्टरियां लगाईं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)