Gujarat Titans: मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस में बड़ा बदलाव, इस भारतीय की हुई एंट्री
Advertisement
trendingNow12513100

Gujarat Titans: मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस में बड़ा बदलाव, इस भारतीय की हुई एंट्री

Parthiv Patel: 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में चंद दिन बाकी रह गए हैं. इससे पहले गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, टीम के कोचिंग स्टाफ में एक भारतीय की एंट्री हुई है.

Gujarat Titans: मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस में बड़ा बदलाव, इस भारतीय की हुई एंट्री

Gujarat Titans, IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में चंद दिन बाकी रह गए हैं. इससे पहले गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, टीम के कोचिंग स्टाफ में एक भारतीय की एंट्री हुई है. गुजरात टाइटंस ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए बल्लेबाजी और सहायक कोच नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

इस भारतीय की गुजरात टाइटंस में एंट्री

पार्थिव पटेल हेड कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे. फ्रेंचाइजी ने बयान जारी करते हुए कहा, 'गुजरात टाइटन्स को अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में पार्थिव पटेल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने 17 साल के शानदार करियर का अनुभव टीम के साथ जोड़ेगा.'

पहली बार कोच की निभाएंगे भूमिका 

बयान में आगे कहा गया है, 'टाइटंस आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तैयारी कर रहा है और ऐसे में पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.' बता दें कि पार्थिव ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यह पहला मौका होगा, जब वह आईपीएल में कोच की भूमिका निभाएंगे. वह पिछले तीन सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे थे. वह आईएलटी20 के पहले सीजन में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे.

गुजरात टाइटंस की रिटेंशन लिस्ट

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. राशिद खान को सबसे ज्यादा 18 करोड़ में रिटेन किया, जबकि शुभमन गिल ने वेतन में कटौती स्वीकार की और उन्हें 16.5 करोड़ में रिटेन किया गया. साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ में रिटेन किया. वहीं, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को 4-4 करोड़ में टीम ने अपने साथ बनाए रखा है.

Trending news