PAK vs SA: शर्म नहीं आती आतंकी PAK को सपोर्ट करते… हरभजन के खिलाफ फैन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर!
Advertisement
trendingNow11933377

PAK vs SA: शर्म नहीं आती आतंकी PAK को सपोर्ट करते… हरभजन के खिलाफ फैन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर!

Harbhajan Singh: पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों चेन्नई में हुए मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हुई अंपायरिंग पर सवाल खड़े करते हुए पाकिस्तान के सपोर्ट में हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, जिसके बाद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

PAK vs SA: शर्म नहीं आती आतंकी PAK को सपोर्ट करते… हरभजन के खिलाफ फैन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर!

Harbhajan Singh Tweet: क्रिकेट में अंपायरिंग के मुद्दे को लेकर एक बाद फिर बहस छिड़ गई है. वर्ल्ड कप 2023 के चेन्नई में हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही बाबर आजम की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मैच के दौरान हुई अंपायरिंग पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने अंपायर्स कॉल को लेकर सवाल उठाए हैं और पाकिस्तान की हार में इसको बड़ी वजह बताया. इसके बाद से ही फैंस उनपर जमकर आक्रोश निकाल रहे हैं.

अंपायर्स कॉल को लेकर खड़ा हुआ मसला 

दरअसल, मैच की दूसरी पारी के दौरान 46वां ओवर डाल रहे हारिस रऊफ ने अफ्रीकी बल्लेबाज तबरेज शम्सी को एक गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करने की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने डीआरएस लिया, जिसमें गेंद स्टंप्स को छूती हुई जा रही थी लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते शम्सी नॉट आउट रहे. जिस समय यह हुआ पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए मात्र एक विकेट की जरूरत थी. अगर यह आउट दिया होता तो पाकिस्तान जीत जाता. इसी को लेकर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया है.  

हरभजन ने किया ट्वीट

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खराब अंपायरिंग और नियमों के चलते पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी.' उन्होंने ICC से नियम को बदलने की मांग उठा दी. हरभजन ने लिखा, 'ICC को यह नियम बदल देना चाहिए... अगर बॉल स्टंप्स को लगती है तो यह आउट होता है. भले ही इसे अंपायर आउट दे या नॉट आउट. इसका कोई अर्थ नहीं है... अन्यथा टेक्नोलॉजी का फायदा क्या हुआ.'

भड़क उठे फैंस

हरभजन सिंह के ट्वीट के बाद फैंस का सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा फूट रहा है. कोई पाकिस्तानी समर्थक तो कोई कह रहा है कि साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान आप कहां थे. एक यूजर ने लिखा, 'शर्म नहीं आती आतंकी PAK को सपोर्ट करते.' पूर्व साउथ अफ़्रीकी दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने भी हरभजन के ट्वीट पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, 'भज्जी, मैं आपसे बिलकुल सहमत हूं, लेकिन रासी वैन डर डुसेन और साउथ अफ्रीकी टीम का क्या?

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को दिया गया आउट

दरअसल, साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान भी अंपायर्स कॉल का मामला सामने आया. अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन बल्लेबाजी कर रहे थे. एक गेंद पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया, लेकिन बल्लेबाज ने रिव्यू लिया. हुआ ये कि अंपायर्स कॉल के चलते बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. इसी पर ग्रीम स्मिथ ने सवाल पूछते हुए हरभजन के ट्वीट का रिप्लाई किया है.

Trending news