Hardik Pandya: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय
Advertisement
trendingNow11408511

Hardik Pandya: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Hardik Pandya Wickets: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन किया. इसी के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

 

Twitter

India vs Pakistan Hardik Pandya Run: हार्दिक पांड्या अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. इसी के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

पाकिस्तान के खिलाफ किया कमाल 

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने एक चौका और दो छक्कों की मदद से 37 गेंदों में 40 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही. 

T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय 

हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते ही T20I करियर में 1000 रन बनाने और 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए. पांड्या टी20 करियर के अपने 74वें मैच में इस मुकाम तक पहुंचे. उनसे पहले कोई भी भारतीय क्रिकेटर ये कारनामा नहीं कर पाया था. 

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 

हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में टीम इंडिया के लिए हिट बल्लेबाज हैं. IPL 2022 में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया में वापस जगह बनाई. हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच, 66 वनडे मैच और 74 टी20 मैच खेले हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news