Harshal Patel IPL Auction 2024: टीम इंडिया के लिए आखिरी बार जनवरी 2024 में खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को आईपीएल 2024 ऑक्शन में जमकर पैसा मिला है. हर्षल को पंजाब किंग्स ने भारी-भरकम रकम देकर करोड़पति बनाया है.
Trending Photos
Harshal Patel IPL Team 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL-2024) के लिए दुबई के कोका-कोला एरिना (Coca-Cola Arena ) में ऑक्शन हुआ. इस ऑक्शन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को करोड़ों की बरसात हुई. वह सबसे इस ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज रहे. पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये की मोटी राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि हर्षल भारत के लिए आखिरी बार जनवरी 2024 में टी20 मैच खेले थे. इसके बाद से उन्हें नेशनल टीम में मौका नहीं मिला था.
गुजरात टाइटंस ने बनाया करोड़पति
गुजरात टाइटन्स ने 33 साल के हर्षल पटेल के लिए बोली की शुरुआत की. पंजाब किंग्स के हर्षल को खरीदने से पहले 10 करोड़ के आस-पास लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंट्री मारी. इसके बाद खुद को दौड़ में शामिल कर लिया. हर्षल कीमत बढ़कर 11.75 करोड़ पहुंची. हर्षल को इस प्राइस पर पंजाब किंग्स ने लॉक कर लिया.
2021 में रहे थे हाइएस्ट विकेट टेकर
बता दें कि हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इस सीजन में वह RCB के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 31 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब हुए थे. वहीं, पिछले आईपीएल सीजन में उनके आंकड़े देखें तो वह 13 मैचों में सिर्फ 14 विकेट ही ले सके थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शायद उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया था.
भारत के लिए जनवरी 2024 में खेले आखिरी मैच
साल 2021 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल ने अब तक 25 मैच खेले हैं. इन मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर एक मैच में 25 रन देकर 4 विकेट रहा है. बता दें कि हर्षल आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में 3 जनवरी 2023 को दिखाई दिए थे, जब भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टी20 मैच खेला गया था.
RCB ने दी थी सबसे मोटी रकम
हरियाणा से आने वाले इस तेज गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 में 10 करोड़ 75 लाख रुपये की अच्छी-खासी रकम देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. इसके बाद वह 2023 में भी आरसीबी के लिए ही खेले, लेकिन आगामी आईपीएल सीजन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. अब पंजाब किंग्स ने हर्षल को उनकी अब तक के सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा है.