World Cup: सेलेक्टर्स के लिए वर्ल्ड कप को लेकर बड़े 'सिरदर्द' बने ये 2 खिलाड़ी, केवल एक ही होगा सेलेक्ट!
Advertisement
trendingNow11817887

World Cup: सेलेक्टर्स के लिए वर्ल्ड कप को लेकर बड़े 'सिरदर्द' बने ये 2 खिलाड़ी, केवल एक ही होगा सेलेक्ट!

World Cup: भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इसमें खेलने के लिए सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी तरफ से जोर आजमाइश में लगे हैं. भारतीय सेलेक्टर्स के सामने एक बड़ी मुश्किल है. दरअसल, एक स्पॉट के लिए 2 खिलाड़ी लाइन में लगे हैं.

World Cup: सेलेक्टर्स के लिए वर्ल्ड कप को लेकर बड़े 'सिरदर्द' बने ये 2 खिलाड़ी, केवल एक ही होगा सेलेक्ट!

Indian Team for World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इसकी तैयारियां जोरो पर है. हालांकि भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लगभग तय हो चुके हैं. इस बीच सेलेक्टर्स के सामने एक बड़ी मुसीबत है कि 2 खिलाड़ियों में से किसे जगह दें या किसे इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाए.?

5 अक्टूबर से शुरू होने है विश्व कप

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी जोरों पर होने के साथ राष्ट्रीय चयन समिति के हाथों में एक मुश्किल काम है. आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज के स्थान के लिए शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट के बीच चयन करना है. आईसीसी के नियम के अनुसार, प्रत्येक टीम को 5 सितंबर तक अपनी शुरुआती 15 सदस्यीय टीम जमा करनी होगी. हालांकि अंतिम टीम 27 सितंबर तक दी जा सकती है. एक देश को प्रारंभिक और अंतिम सब्मिशन के बीच जितना संभव हो, उतने बदलाव करने की अनुमति दी गई है.

एशिया कप होगा अहम

दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अंतिम सब्मिशन के दिन 27 सितंबर को समाप्त होगी. किसी को हैरान नहीं होना चाहिए कि अगर भारत अंतिम टीम चुनने से पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज दोनों के लिए लगभग 16 से 18 सदस्यों को ले जाए. ऐसे में जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर को निश्चित रूप से श्रीलंका में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज (दोनों सितंबर में) के दौरान अपने हिस्से के मौके मिलेंगे, जो वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह में सहायक होंगे.

अनुभव के मामले में शार्दुल हैं ऊपर

31 साल के जयदेव उनादकट ने अभी तक 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3, वनडे में 9 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 14 विकेट लिए हैं. वहीं, शार्दुल ठाकुर अनुभव के मामले में जयदेव से ऊपर हैं. शार्दुल ने 10 टेस्ट, 38 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 30, वनडे में 58 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 33 विकेट झटके हैं. वह टेस्ट में 4 और वनडे में एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं.

Trending news