सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है, श्रीसंत भी अपने बुरे वक्त मे डिप्रेशन का शिकार हुए हैं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाले रखा.
Trending Photos
कोच्चि: तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने कहा है कि अगस्त 2013 में जब बीसीसीआई ने उन्हें तथाकथित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजावीन बैन लगा दिया था तब लगतार उनके दिमाग में खुदकुशी के विचार आ रहे थे. उन्हें 2015 में हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट की विशेष अदालत ने बरी कर दिया था. उन्होंने बताया कि वह अपनी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और आत्महत्या तक के विचार उन्हें आ रहे थे.
यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद काफी सुकून महसूस कर रहे हैं युवराज सिंह, खुद किया खुलासा
श्रीसंत ने कहा, 'ये ऐसी चीज है जिससे मैं 2013 में लगातार लड़ रहा था. ये सोच मेरे साथ बनी रहती थी, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे संभाले रखा. मुझे परिवार के साथ ही रहना था. मुझे पता है कि उन्हें मेरी जरूरत है.ट श्रीसंत ने कहा कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के काफी अच्छे दोस्त थे. सुशांत ने 14 जून को खुदकुशी की थी. वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
RIP #SushantSinghRajput. Too soon to say goodbye. You were a true soul. You will be forever missed. pic.twitter.com/gJELZoTa2V
— Sreesanth (@sreesanth36) June 14, 2020
उन्होंने कहा, 'इसीलिए, सुशांत की मौत ने मुझे इतना ज्यादा प्रभावित किया, और वो मेरे अच्छे दोस्त भी थे. मैं भी ऐसी ही कगार पर था लेकिन मैं लौट आया क्योंकि मुझे पता था कि इससे उन लोगों को कितना दुख होगा जो मुझे प्यार करते हैं. मैं एक किताब लिख रहा हूं जो एक-दो महीनों में आ जाएगी. इसमें मैंने इस बारे में लिखा है और साथ ही लिखा है कि आप कैसे अकेले नहीं हैं. अगर आप अगर अकेले भी हैं तो बुरी बात नहीं है क्योंकि कई अच्छी चीजें अकेले में ही होती हैं.'
37 साल के इस गेंदबाज ने कहा, 'अकेलापन कई बार आपको अपने अंदर की कई सारी चीजों से अवगत करा देता है. ये बड़ी बात है क्योंकि कई बार लोग इस बात को समझ ही नहीं पाते कि वो क्या हैं. मैं इस बारे में बात करना नहीं चाहता लेकिन ऐसा भी समय था जब मैं अपने बिल नहीं दे पा रहा था. मुझे नहीं पता था कि मेरा अगला भोजन कहां से आएगा. इसलिए मैं उन सभी शो का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और मुझ पर विश्वास किया.'
(इनपुट-आईएएनएस)