चैपल की बड़ी भविष्यवाणी, ये 2 खिलाड़ी बेहद खतरनाक... भारत को ऑस्ट्रेलिया में जिता सकते हैं लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज
Advertisement
trendingNow12442671

चैपल की बड़ी भविष्यवाणी, ये 2 खिलाड़ी बेहद खतरनाक... भारत को ऑस्ट्रेलिया में जिता सकते हैं लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज

Ian Chappell Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. 

चैपल की बड़ी भविष्यवाणी, ये 2 खिलाड़ी बेहद खतरनाक... भारत को ऑस्ट्रेलिया में जिता सकते हैं लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज

Ian Chappell Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. पांच मैचों की इस हाई-प्रोफाइल टेस्ट सीरीज से पहले दिग्गजों की बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने कहा कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज की जीत की ऐतिहासिक हैट्रिक हासिल करनी है तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटों से मुक्त और टॉप फॉर्म में रहना होगा.

चैपल की बड़ी भविष्यवाणी

इयान चैपल को लगता है कि भारतीय टीम के लिए इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में पांच टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज से पहले आदर्श तैयारी है जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट भी शामिल हैं. चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत की प्राथमिकता यही होगी कि उसके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में रहें और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगे. हालांकि सबसे ज्यादा जरूरी बात जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का फॉर्म में रहना और चोटों से मुक्त रहना होगा.’

ये खिलाड़ी बेहद खतरनाक

इयान चैपल ने कहा, ‘पंत ने भयानक कार दुर्घटना के बाद जिस तरह से टेस्ट में वापसी की है, वह शानदार है. वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अहम विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए फॉर्म में रहते हैं तो टीम का मनोबल बढ़ा रहेगा.’ पंत 2020-21 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में मिली जीत के नायक रहे थे. चैपल ने कहा, ‘अगर पंत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं तो यह भारत के लिए अच्छा होगा, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए आदर्श विकेटकीपर हैं.’

बुमराह और सिराज की फिटनेस जरूरी

यान चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए अहम पहलू बुमराह की फिटनेस और फॉर्म होगी. बुमराह ने अगस्त 2023 में पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ सर्जरी के बाद वापसी के बाद से अपना कार्यभार अच्छी तरह प्रबंधित किया है. इयान चैपल ने कहा, ‘पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो सबसे सफल तेज गेंदबाज बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों की अच्छी फॉर्म और फिटनेस जरूरी है. बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हैं.’

कुलदीप यादव की अहमियत कम नहीं

इयान चैपल ने कहा, 'वह मोहम्मद शमी के भी सीरीज शुरू होने से पहले फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं. अगर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हो जाते हैं तो यह आदर्श होगा और उनकी मौजूदगी से भारत के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता भी बढ़ेगी. जडेजा और अश्विन के साथ स्पिन गेंदबाजी भी अच्छी है, लेकिन मैं ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कुलदीप यादव की अहमियत को कम नहीं आकूंगा.’

Trending news