ICC announces team of World Cup 2023: फाइनल के बाद घोषित आईसीसी की वर्ल्ड कप 2023 की टीम में छह भारतीयों को जगह दी गई है. रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया. फाइनल में खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को इस टीम में जगह नहीं दी गई.
Trending Photos
ICC announces team of World Cup 2023: रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट की टीम का कप्तान बनाया गया है. अहमदाबाद में महामुकाबले के एक दिन बाद सोमवार, 20 नवंबर को घोषित की गई टीम में विराट कोहली और मोहम्मद शमी सहित 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रॉफी उठाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ने वाले ट्रेविड हेड को भी इस टीम में जगह नहीं मिली.
आईसीसी द्वारा चुनी गई इस क्यूरेटेड XI में ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के एकमात्र दो खिलाड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेरलैंड कोएत्जी को आईसीसी की टीम का 12वां खिलाड़ी नामित किया गया है.
इन देशों का एक भी खिलाड़ी नहीं हुआ शामिल
वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली 10 टीमों में से 5 टीमों के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की टीम में चुना गया. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड और बांग्लादेश से कोई भी खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो सका.
6 भारतीयों को मिली जगह
इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है. टीम में 11 मैचों में 765 रन बनाने वाले विराट कोहली भी इस टीम का हिस्सा हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सबसे ज्यादा विकेट (24) लेने वाले मोहम्मद शमी भी इस टीम का हिस्सा हैं. रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल ने भी इस टीम में जगह बनाई.
डिकॉक बने विकेटकीपर
4 शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के रूप में नामित किया गया. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को टीम के लिए नंबर 4 के रूप में चुना गया.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 प्लेइंग XI:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) (दक्षिण अफ्रीका) – 59.40 की औसत के साथ 594 रन
रोहित शर्मा (कप्तान) (भारत) - 54.27 की औसत के साथ 597 रन
विराट कोहली (भारत) - 95.62 की औसत के साथ 765 रन
डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) - 69 की औसत के साथ 552 रन
केएल राहुल (भारत) - 75.33 की औसत के साथ 452 रन
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 66.66 की औसत के साथ 400 रन और 55 की औसत के साथ छह विकेट
रवींद्र जडेजा (भारत) - 40 की औसत से 120 रन और 24.87 की औसत से 16 विकेट
जसप्रीत बुमराह (भारत) - 18.65 की औसत के साथ 20 विकेट
दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)- 25 की औसत के साथ 21 विकेट
एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया) - 22.39 की औसत के साथ 23 विकेट
मोहम्मद शमी (भारत) - 10.70 की औसत के साथ 24 विकेट
12वां खिलाड़ी: गेराल्ड कोएत्जी (दक्षिण अफ्रीका) - 19.80 की औसत के साथ 20 विकेट.