आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) में बारिश (Rain) और खराब रोशनी (Bad Light) की वजह से काफी वक्त बर्बाद हुआ लेकिन अब इसकी भरपाई की जाएगी.
Trending Photos
साउथैम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले में मौसम एक विलेन की तरह साबित हुआ. जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस काफी निराश भी हुए, लेकिन ये खबर उनके चेहरे पर मुस्कान ला देगी.
18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final) मैच के पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. शुक्रवार को भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तानों के बीच टॉस (Toss) भी नहीं हो पाया था.
Due to persistent rain, play has been abandoned on day one of the #WTC21 Final in Southampton #INDvNZ pic.twitter.com/Vzi8hdUBz8
— ICC (@ICC) June 18, 2021
दूसरे दिन हालांकि बारिश तो नहीं हुई लेकिन खराब रोशनी की वजह से खेल को बार-बार रोकना पड़ गया. शनिवार के दिन खेल तो वक्त पर शुरू हो गया था लेकिन महज 64.4 ओवर की ही गेंदबाजी हो पाई थी. इस दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 146 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली न 44 और अजिंक्य रहाणे ने 29 रन का अहम योगदान दिया.
We've had another interruption due to bad light.#WTC21 pic.twitter.com/G7oBvEx8uY
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
तीसरे दिन भी मैच वक्त पर शुरू नहीं हो पाया. रविवार को खेल आधे घंटे की देरी से स्टार्ट हुआ. जब मैच में इतना वक्त बर्बाद हुआ है तो इसकी भरपाई कैसे की जाएगी. तो हम आपको बता दें कि आईसीसी ने इसका इंतजाम करते हुए छठे दिन को 'रिजर्व डे' के तौर पर रखा है. यानी अब 23 जून को भी खेल हो सकेगा.