ICC WTC Final: Virat Kohli ने दिखाई जबर्दस्त फुर्ती, लपका Tom Latham का शानदार कैच
Advertisement
trendingNow1924831

ICC WTC Final: Virat Kohli ने दिखाई जबर्दस्त फुर्ती, लपका Tom Latham का शानदार कैच

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की शानदार गेंदबाजी और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेहतरीन फील्डिंग की वजह से भारत टॉम लाथम (Tom Latham) और डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) की 70 रनों की पार्टनरशिप तोड़ने में कामयाब रहा.

विराट कोहली (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

  1. विराट कोहली ने किया कमाल
  2. लपका लाथम का शानदार कैच
  3. अश्विन ने लिया लाथम का विकेट

जम गए थे कीवी ओपनर्स

जब टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में 217 रन पर ऑल आउट हो गई तो न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से टॉम लाथम (Tom Latham) और डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) ओपनिंग करने उतरे. लाथम 100 से ज्यादा गेंदों का सामना कर चुके थे और उन्हें आउट करना मुश्किल हो रहा था. 
 

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, फैंस ने बोले- 'बॉलीवुड हीरोइंस से ज्यादा खूबसूरत है'
 

अश्विन-विराट ने तोड़ी साझेदारी

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की शानदार गेंदबाजी और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेहतरीन फील्डिंग की वजह से भारत टॉम लाथम (Tom Latham) और डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) की 70 रनों की पार्टनरशिप तोड़ने में कामयाब रहा.

 

कोहली ने लपका शानदार कैच

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जब 35वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकी तो टॉम लाथम (Tom Latham) ने कवर ड्राइव लगा दी, लेकिन वहां विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद थे. भारतीय कप्तान ने जबरदस्त फुर्ती दिखाते हुए हैरतअंगेज तरीके से कैच लपक लिया उन्हें 30 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. और इस तरह टीम इंडिया (Team India) को पहली कामयाबी हासिल हुई.

 

Trending news