टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने विचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के ट्वीट का जवाब मजेदार अंदाज में दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) साउथैम्पटन (Southampton) के एजिस बाउल (Ageas Bowl) में खेला जाएगा. टीम इंडिया के क्रिकेटर इसकी जोर शोर से तैयारियां कर रहे हैं.
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो ट्रेनिंग के दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ नजर आ रहे हैं. अश्विन ने कैप्शन लिखा, 'आपको इस बात के लिए इनाम मिलेगा अगर आप बताएंगे कि पुजारा मुझसे क्या कह रहे हैं.'
Prizes for guessing what @cheteshwar1 is telling me here! pic.twitter.com/t9YDVzpOh1
— Mask up and take your vaccine (@ashwinravi99) June 10, 2021
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इस ट्वीट का जवाब मजेदार अंदाज में दिया है. उन्होंने चर्चित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में फैजल खान का डायलॉग कॉपी करते हुए कहा, 'टी-20 वर्ल्ड कप 2016 (ICC T20 World Cup 2016) का, वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल (ICC World Cup 2019 Semifinal), सबका बदला लेगा रे तेरा व्हाइट वाकर.'
2016 WT20, 2019 WC semi sabka badla lega re tera White Walker. unbowed, unbent, unbroken #WTCFinal https://t.co/ufFvoJPYyU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 11, 2021