पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) के भतीजे इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने महज 25 साल की उम्र में दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच खेले गए तीसरे वनडे (3rd ODI) मुकाबले में इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वनडे का एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम किया और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पीछे छोड़ दिया.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) के भतीजे इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने अपने वनडे करियर में 2000 रन पूरे कर लिए. वो महज 46वीं पारी में इस आंकड़े को छूने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- अगर विराट कोहली को समझते हैं घमंडी, तो ये वायरल वीडियो बदल कर रख देगा आपकी सोच
इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने 40 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था. इमाम ने भारत के शिखर धवन का भी रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 48वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ था.
ODI runs!
Congratulations @ImamUlHaq12 #ENGvPAK | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/YtM5bseFyK— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 13, 2021
ODI में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
हाशिम अमला - दक्षिण अफ्रीका (40वीं पारी)
जहीर अब्बास - पाकिस्तान ( 45वीं पारी)
केविन पीटरसन - इंग्लैंड (45वीं पारी)
बाबर आजम - पाकिस्तान (45वीं पारी)
इमाम उल हक - पाकिस्तान (46वीं पारी)
जोनाथन ट्रॉट - इंग्लैंड (47वीं पारी)
विव रिचर्ड्स - वेस्टइंडीज (48वीं पारी)
शिखर धवन - भारत (48वीं पारी)
इमाम की फिफ्टी
इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे वनडे (3rd ODI) मुकाबले में इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने 73 गेंदों में 56 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी जड़े. वनडे क्रिकेट में ये इमाम की 10वीं हाफ सेंचुरी थी. अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में इमाम और कितने दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ेंगे.