अगर Virat Kohli को समझते हैं घमंडी, तो ये Viral Video बदल कर रख देगा आपकी सोच
Advertisement
trendingNow1941540

अगर Virat Kohli को समझते हैं घमंडी, तो ये Viral Video बदल कर रख देगा आपकी सोच

एमएस धोनी (MS Dhoni) को 'कैप्टन कूल' कहा जाता है क्योंकि वो शांत स्वभाव के माने जाते हैं, लेकिन इसके उलट टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी एग्रेसिव बताया जाता है, क्योंकि मैदान में वो आक्रामक दिखाई देते हैं.

विराट कोहली (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान में आक्रामक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है उन्हें अक्सर घमंडी और गुस्सैल तक कह दिया जाता है, लेकिन एक वीडियो आपकी सोच पूरी तरह बदल कर रख देगा.

  1. क्या विराट कोहली घमंडी हैं?
  2. मैदान में दिखते है आक्रामक
  3. कई खिलाड़ी ने की है शिकायत
  4.  

विराट के लिए बैरिकेड फांद गया फैन

विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमे एक फैन बैरिकेड को फांदकर ग्राउंड में एंट्री करता है. वो तेजी से दौड़कर भारतीय कप्तान के पास पहुंच गया. इसी बीच सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए ताकि उसे मैदान से बाहर किया जा सके.
 

यह भी पढ़ें- धोनी की तस्वीरें वायरल, दोस्तों के साथ खाया खाना, बैकग्राउंड में दिखी करोड़ों की कार
 

कोहली ने फैन को किया प्रोटेक्ट

सिक्योरिटी गार्ड्स को मैदान में आता देख  विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें उस शख्स पर कोई कार्रवाई न करने का इशारा किया. इस तरह टीम इंडिया (Team India) के कप्तान अपने फैंस का प्रोटेक्ट किया. सोशल मीडिया पर लोगों को  कोहली की ये अदा काफी पसंद करते हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @telugu_viratians

 

कैरेबियन खिलाड़ी ने कहा था- 'घमंडी'

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को घमंडी करार दिया था. हालांकि कई क्रिकेटर्स मानते हैं कि कोहली मैदान के अंदर और बाहर एकदम अलग तरह के इंसान हैं.

विराट से डरते हैं विपक्षी खिलाड़ी!

विराट कोहली (Virat Kohli) जब से टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बने हैं तब से विपक्षी टीम के खिलाड़ी भारतीयों की स्लेजिंग (Sledging) करने से बचते हैं. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने एक बार कहा था कि उन्होंने अपने प्लेयर्स को विराट की स्लेजिंग न करने की सलाह दी थी, क्योंकि कोहली गुस्से में अच्छा प्रदर्शन करते है.

Trending news