टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानी 22 नवंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में गदर मचाने के लिए तैयार हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के दौरान महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का एक महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली भले ही अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में रनों की बरसात कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोंटिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट


मौजूदा समय के दौरान वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 350 रन बनाते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. अगर विराट कोहली 350 रन और बना लेते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे.


इतिहास बना देंगे कोहली!


विराट कोहली 350 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27,484 रन पूरे कर लेंगे. इस मामले में वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,483 रन दर्ज हैं. फिलहाल विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,134 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है.


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन


बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है. कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,016 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,483 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर मौजूद विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,134 रन बनाने का रिकॉर्ड है.


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34357 रन


2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन


3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन


4. विराट कोहली (भारत) - 27134 रन


5. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन


6. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 25534 रन


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक


1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक


2. विराट कोहली (भारत) - 80 शतक


3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक


4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक


5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक


टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से


भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.


रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.


पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम


पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)


पहला टेस्ट मैच - 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 7:50 बजे, पर्थ


दूसरा टेस्ट मैच - 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड


तीसरा टेस्ट मैच - 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:50 बजे, ब्रिस्बेन


चौथा टेस्ट मैच - 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:00 बजे, मेलबर्न


पांचवां टेस्ट मैच - 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:00 बजे, सिडनी