भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हुए अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की एक गेंद को देख सब खिलाड़ी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा. एक ओर भारत पिछले साल की जीत को दोहराने की कोशिश में होगी वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी. हालांकि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अभ्यास मैच खेला गया था. दूसरे प्रैक्टिस मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन मैच में एक हैरान कर देने वाला वाक्य हुआ.
टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कमाल कर दिया. मैच में पृथ्वी बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर सके लेकिन उनकी एक गेंद की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
पृथ्वी शॉ की ‘मिस्ट्री’ गेंद
मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शॉ को गेंद थमाई. शॉ (Prithvi Shaw) पार्ट टाइम ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने मुकाबले में एक ऐसी गेंद कराई जिसे देखकर सब हैरान रह गए. विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी ये गेंद समझ नहीं पाए और इस गेंद पर बल्लेबाज भी पूरी तरह बीट हुआ. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे मिस्ट्री गेंद बुला रहे हैं.
पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप
कोरोना वायरस के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने काफी वक्त से बाद आईपीएल के जरिए मैदान में वापसी की थी. जहां पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पूरी तरह फ्लॉप हुए थे और इसी वजह से उन्हें दिल्ली की टीम से ड्रॉप भी किया गया था. उन्होंने खेले गए 13 मैचों में महज 228 रन ही बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच भी वो कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 4 ईनिंग में सिर्फ 62 रन ही बनाए.