IND vs AUS Sydney Test Day 3: भारत की मुश्किलें बढ़ीं, ऑस्ट्रेलिया की लीड 200 के करीब
Advertisement
trendingNow1824178

IND vs AUS Sydney Test Day 3: भारत की मुश्किलें बढ़ीं, ऑस्ट्रेलिया की लीड 200 के करीब

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने टीम इंडिया पर अपना शिकंजा कस लिया है.

टीम इंडिया (फोटो-BCCI)

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं

  1. भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट
  2. तीसरे दिन का खेल खत्म
  3. भारत 197 रन पीछे

कंगारुओं को बढ़त

मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 197 रन की बढ़त बना ली है, जबकि इसके 8 विकेट अभी महफूज हैं. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वो टीम इंडिया को बड़ा लक्ष्य दे.

 

स्मिथ-लाबुशेन नॉट आउट

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 29 और मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. चौथे दिन इन दोनों बल्लेबाजों पर विशाल स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी होगी.

भारत 244 पर ऑल आउट

भारतीय बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वो बड़ा स्कोर बनाएंगे ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड हासिल की जा सकें, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 244 के स्कोर स्कोर पर पूरी भारतीय टीम को समेट दिया. इस तरह टीम इंडिया अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 94 रन पीछे रह गई.

चोटिल हुए पंत

शनिवार का दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किलों भरा रहा. पैट कमिंस (Pat Cummins) जब 86वां ओवर फेंक रहे थे, तब उनकी गेंद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बाईं कोहनी में लगी. उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की.

 

 

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड

Trending news