IND vs END: KL Rahul को Ollie Robinson ने कंधे से मारी टक्कर, ट्विटर पर फूटा फैंस का गुस्सा
Advertisement
trendingNow1959506

IND vs END: KL Rahul को Ollie Robinson ने कंधे से मारी टक्कर, ट्विटर पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत और इंग्लैंड (IND vs END) के मुकाबलों के दौरान अक्सर खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोंक देखने को मिलती है, ऐसा ही कुछ नॉटिंघम टेस्ट (Nottingham Test) में देखने को मिला जब केएल राहुल (KL Rahul) और ओली रॉबिंसन (Ollie Robinson) की बीच तकरार हुई.

ओली रॉबिंसन और केएल राहुल (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच नॉटिंघम टेस्ट (Nottingham Test) के तीसरे दिन में केएल राहुल (KL Rahul) और ओली रॉबिंसन (Ollie Robinson) की बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. राहुल उस वक्त बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे.

  1. केएल राहुल-ओली रॉबिंसन की टक्कर
  2. रॉबिंसन ने केएल राहुल को दिया धक्का
  3. फैंस ने ट्विटर पर जमकर निकाली भड़ास

रॉबिंसन ने राहुल से टकराया अपना कंधा

भारत की पहली पारी के 50वें ओवर में जब केएल राहुल (KL Rahul) 58 और ऋषभ पंत 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी ओली रॉबिंसन (Ollie Robinson) और केएल राहुल (KL Rahul) बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. गुस्से में रॉबिंसन आगे बढ़े और राहुल से कंधे से अपना कंधा टकरा दिया.

 

ट्विटर पर फूटा फैंस का गुस्सा

केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच शानदार बल्लेबाजी करते हुए 214 गेंदों में 84 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 12 चौके भी लगाए. राहुल की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) मेजबान इंग्लैंड (England) के खिलाफ 95 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. राहुल को कंधे से टक्कर मारने पर भारतीय फैंस का गुस्सा ट्विटर पर फूटा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

VIDEO

Trending news