Virat Kohli और Ishan Kishan के धमाके से Team India ने मारी बाजी, 7 विकेट से इंग्लैंड को चटाई धूल
Advertisement
trendingNow1865842

Virat Kohli और Ishan Kishan के धमाके से Team India ने मारी बाजी, 7 विकेट से इंग्लैंड को चटाई धूल

अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टीम इंडिया (Team India) के आगे मेजबान इंग्लैंड (England) ने घुटने टेक दिए. विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी जो भारत के लिए फायदेमंद साबित हुई.

ईशान किशन और विराट कोहली (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम ने 7 विकेट से बाजी मार ली है. टीम इंडिया (Team India) ने इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. विराट कोहली की सूझबूझ भारतीय टीम के काम आई.

  1. डेब्यू मैच में ईशान किशन का धमाका
  2. 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन की पारी
  3. कोहली ने T20I में 3000 रन पूरे किए

विराट का तूफान

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 49 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए. उन्होंने सिक्स लगाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई और साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे किए. ऐसे करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज है.

 

 

ईशान की तूफानी पारी

अपना डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन ठोंके. इस विस्फोटक पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

 

इंग्लैंड ने बनाए 164 रन

इंग्लैंड (England) ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए. मेहमान टीम की तरफ से जेसन रॉय (Jason Roy) ने सबसे ज्यादा 46 रन ठोके. इसके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 28 और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 24 रन का योगदान दिया. 

 

Trending news