IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया की जबर्दस्त वापसी, इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे
Advertisement
trendingNow1977775

IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया की जबर्दस्त वापसी, इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे

IND vs ENG 4th test Live: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट जारी है. पहले दिन का खेल खत्म हो गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट जारी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी जोड़ी कुछ नहीं कर सकी. विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. विराट अर्धशतक जड़कर पवेलियन लौट गए. उसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और महज 190 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड की टीम भी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और जल्दी ही 2 विकेट गंवा दिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं.

  1. भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट 
  2. इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी
  3. 1-1 से बराबरी पर है सीरीज 

IND vs ENG 4th Test Live match scorecard: मैच का स्कोरकार्ड और लाइव कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.  

1-1 से बराबरी पर सीरीज

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्ऱ़ॉ रहा. जिसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई. हालांकि तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच एकतरफा अंदाज में जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो गई. अब दोनों ही टीम चौथे टेस्ट में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी. 

दोनों टीमें 

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह. 

भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा , उमेश यादव, हनुमा विहारी, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्ण

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड की पूरी टीम: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड जेम्स एंडरसन, क्रेग ओवरटन, डेनियल लॉरेंस, ओली पोप

 

Trending news