IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर रहे क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. क्रुणाल के नाम अब डेब्यू मैच में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है.
Trending Photos
पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. भारत की ओर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सर्वाधिक 98 रन की पारी खेली. धवन के बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय पारी का अंत काफी बेहतरीन तरीके से किया. इतना ही नहीं क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर लिया है.
अपने भाई हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपने डेब्यू मैच में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. क्रुणाल (Krunal Pandya) ने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये डेब्यू मैच में किसी भी खिलाड़ी के द्वारा सबसे तेज जड़ी गई फिफ्टी है. क्रुणाल ने इस मैच में 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली.
on ODI debut! @krunalpandya24 notches up a 26-ball half-century.
Cracking knock from the left-hander as #TeamIndia move closer to 300! @Paytm #INDvENG
Follow the match https://t.co/MiuL1livUt pic.twitter.com/JHRjNmbiYc
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपनी फिफ्टी को अपने पिता को समर्पित किया. दरअसल जैसे ही क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपनी फिफ्टी पूरी की तभी उन्होंने अपना बल्ला आसमान की ओर उठा दिया. क्रुणाल ने इस दौरान अपने पिता को याद किया. दरअसल क्रुणाल (Krunal Pandya) और हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या की इसी साल दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी.
फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ने के बाद क्रुणाल भावुक हो गए. दरअसल जैसे ही भारतीय पारी का अंत हुआ तभी क्रुणाल (Krunal Pandya) अपने भाई हार्दिक पांड्या से गले लग खूब रोए. क्रुणाल अपने पिता को याद कर भावुक हो गए थे. इतना ही नहीं जब हार्दिक ने मैच से पहले उन्हें उनकी कैप दी, तब भी वे भावुक होकर रोने लगे थे.