IND vs ENG: Krunal Pandya ने किया बड़ा कमाल, डेब्यू मैच में ही बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1871481

IND vs ENG: Krunal Pandya ने किया बड़ा कमाल, डेब्यू मैच में ही बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर रहे क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. क्रुणाल के नाम अब डेब्यू मैच में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है.  

(फोटो-BCCI)

पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. भारत की ओर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सर्वाधिक 98 रन की पारी खेली. धवन के बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय पारी का अंत काफी बेहतरीन तरीके से किया. इतना ही नहीं क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर लिया है. 

  1. डेब्यू पर क्रुणाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
  2. जड़ दी सबसे तेज फिफ्टी
  3. भारत ने बनाए 317 रन

डेब्यू पर ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अपने भाई हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपने डेब्यू मैच में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. क्रुणाल (Krunal Pandya) ने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये डेब्यू मैच में किसी भी खिलाड़ी के द्वारा सबसे तेज जड़ी गई फिफ्टी है. क्रुणाल ने इस मैच में 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली.

 

पिता को समर्पित की खास पारी

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपनी फिफ्टी को अपने पिता को समर्पित किया. दरअसल जैसे ही क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपनी फिफ्टी पूरी की तभी उन्होंने अपना बल्ला आसमान की ओर उठा दिया. क्रुणाल ने इस दौरान अपने पिता को याद किया. दरअसल क्रुणाल (Krunal Pandya) और हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या की इसी साल दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी.

हार्दिक से गले लग खूब रोए क्रुणाल

फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ने के बाद क्रुणाल भावुक हो गए. दरअसल जैसे ही भारतीय पारी का अंत हुआ तभी क्रुणाल (Krunal Pandya) अपने भाई हार्दिक पांड्या से गले लग खूब रोए. क्रुणाल अपने पिता को याद कर भावुक हो गए थे. इतना ही नहीं जब हार्दिक ने मैच से पहले उन्हें उनकी कैप दी, तब भी वे भावुक होकर रोने लगे थे.

Trending news