IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले माइकल वॉन ने इंग्लैंड को दी वॉर्निंग, ‘बैजबॉल’ को लेकर किया बड़ा कमेंट
Advertisement
trendingNow12102174

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले माइकल वॉन ने इंग्लैंड को दी वॉर्निंग, ‘बैजबॉल’ को लेकर किया बड़ा कमेंट

Michael Vaughan: पूर्व कप्तान माइकल वॉन को चिंता है कि इंग्लैंड एक ऐसी टीम बन जाएगी जो कड़ी मेहनत करने के बावजूद ज्यादा जीत हासिल करने में नाकाम रहेगी. माइकल वॉन ने भारत में इंग्लैंड की बल्लेबाजी यूनिट को सफल होने के लिए आक्रामक और पारंपरिक क्रिकेट की शैली के बीच संतुलन बनाने की सलाह दी. 

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले माइकल वॉन ने इंग्लैंड को दी वॉर्निंग, ‘बैजबॉल’ को लेकर किया बड़ा कमेंट

Michael Vaughan Statement: पूर्व कप्तान माइकल वॉन को चिंता है कि इंग्लैंड एक ऐसी टीम बन जाएगी जो कड़ी मेहनत करने के बावजूद ज्यादा जीत हासिल करने में नाकाम रहेगी. माइकल वॉन ने भारत में इंग्लैंड की बल्लेबाजी यूनिट को सफल होने के लिए आक्रामक और पारंपरिक क्रिकेट की शैली के बीच संतुलन बनाने की सलाह दी. इंग्लैंड को ‘बैजबॉल’ तरीका अपनाने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में अच्छी सफलता मिली है. टीम को हालांकि इस रवैए के कारण कुछ अहम मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है, जिसमें एशेज सीरीज के मैच भी शामिल हैं. इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली  एशेज सीरीज को 2-2 से ड्रॉ खेला था.

माइकल वॉन ने इंग्लैंड को दी वॉर्निंग

माइकल वॉन ने ‘द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘इंग्लैंड एक ऐसी टीम बन गई है जिसकी बहुत अधिक आलोचना नहीं की जा सकती है क्योंकि उन्हें खेलते हुए देखना बहुत अच्छा है. हम मौजूदा टीम के खेल से बहुत प्रभावित होते हैं और बेन स्टोक्स के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बड़े पैमाने पर सुधार किया है.’ माइकल वॉन ने कहा, ‘मुझे हालांकि चिंता है कि कहीं वे एक ऐसी टीम न बन जाए जो इतना शानदार करने के बाद भी अधिक मैच जीतने में सफल ना रहे. जब उन्हें एशेज सीरीज जीतनी चाहिए थी, तब वे नहीं जीत सके और अब उन्होंने भारत को सीरीज में वापसी का मौका दे दिया है. यह तब हुआ जब भारतीय टीम में विराट कोहली समेत कई बड़े नाम मौजूद नहीं थे.’

‘बैजबॉल’ को लेकर कर दिया बड़ा कमेंट

इंग्लैंड ने भारत में पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी कर जीत दर्ज की. इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली को छोड़कर उनके सभी बल्लेबाज बड़े स्कोर बनाने में असमर्थ रहे. वॉन ने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम अगर विशाखापत्तनम जैसी बल्लेबाजी जारी रखगी तो सीरीज नहीं जीत पाएगा. मैं वास्तव में सोचता हूं कि बल्लेबाजों को हमारे गेंदबाजों से कुछ सीखने की जरूरत है. हमारे गेंदबाजों ने पारंपरिक और बैजबॉल शैली का अच्छा मिश्रण किया है.’

जेम्स एंडरसन ने कमाल का प्रदर्शन किया

वॉन ने टीम बल्लेबाजों से जरूरत के मुताबिक आक्रामक रूख अपनाने की सलाह दी लेकिन युवा  स्पिन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘युवा स्पिनर शानदार रहे हैं. जेम्स एंडरसन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम को एंडरसन का साथ देने के लिए एक और तेज गेंदबाज शायद ऑली रॉबिन्सन को मैदान पर उतारना होगा.’

जो रूट का अलग तरीका

वॉन ने कहा, ‘इस बीच, बल्लेबाजों को ऐसा लगता है कि उनके पास खेलने का केवल एक ही तरीका है. वे पहली गेंद से पांचवें गियर में रहते हैं. मुझे उनमें से कुछ के इस तरह खेलने पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि इसमें  बेहतर है. जो रूट को हालांकि यह समझना चाहिए कि उन्होंने 10,000 से ज्यादा टेस्ट रन ‘बैजबॉल’ तरीके से नहीं बनाए हैं. टीम को किसी को उसे समझाना होगा कि वह अपना नैसर्गक खेल खेले.’

Trending news