IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम में डर का माहौल! टीम इंडिया में महीनों बाद हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी
Advertisement
trendingNow11449296

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम में डर का माहौल! टीम इंडिया में महीनों बाद हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज ने वापसी की है. इस खिलाड़ी ने पांड्या की कप्तानी में ही अपना डेब्यू किया था.  

Photo (BCCI)

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (20 नवंबर) खेला जाएगा. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं एक घातक तेज गेंदबाज की टीम में वापसी भी हुई है. ये सीरीज टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज के लिए भी काफी अहम रहने वाली है. इस खिलाड़ी को कुछ मैचों के बाद ही टीम से बाहर कर दिया गया था.

इस खिलाड़ी की टीम में हुई वापसी 

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का जगह दी गई है. आईपीएल 2022 से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन वह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे थे. हालांकि इस बार उन्होंने टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी अपनी जगह बनाई है. कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक लगातार 150 KMPH की तेज स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं.  

आयरलैंड दौरे पर किया था डेब्यू 

 उमरान मलिक (Umran Malik) ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. हालांकि उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2022 के शानदार प्रदर्शन को इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दोहरा सके थे और वह 3 मैच खेलने के बाद ही टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. उमरान मलिक (Umran Malik) अब एक बार फिर टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए तैयार हैं.  

टीम इंडिया के लिए खेले 3 मैच 

उमरान मलिक (Umran Malik) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.44 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 2 विकेट ही हासिल किए हैं. उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम से बाहर किया गया. उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था . वहीं आईपीएल 2022 में उमरान मलिक (Umran Malik) ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news