IND vs SL: रोहित ने श्रीलंका के कप्तान को आउट होने पर क्यों बुलाया वापस? हिटमैन ने अपने इस बयान से मचा दिया तहलका
Advertisement

IND vs SL: रोहित ने श्रीलंका के कप्तान को आउट होने पर क्यों बुलाया वापस? हिटमैन ने अपने इस बयान से मचा दिया तहलका

IND vs SL 1st ODI 2023: पहले वनडे मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को 98 रनों के निजी स्कोर पर मांकडिंग आउट कर दिया, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मांकडिंग की अपील वापस ले ली. रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को आउट होने के बावजूद क्रीज पर वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया. 

IND vs SL: रोहित ने श्रीलंका के कप्तान को आउट होने पर क्यों बुलाया वापस? हिटमैन ने अपने इस बयान से मचा दिया तहलका

IND vs SL 1st ODI Highlights: विराट कोहली (113) और उमरान मलिक (3/57) के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम ने मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से रौंद दिया. इस जीत से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. पहले वनडे मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को 98 रनों के निजी स्कोर पर मांकडिंग आउट कर दिया, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मांकडिंग की अपील वापस ले ली. रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को आउट होने के बावजूद क्रीज पर वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया. 

रोहित ने श्रीलंका के कप्तान को आउट होने पर क्यों बुलाया वापस?

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इसके बाद अपना शतक भी पूरा किया और मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा को धन्यवाद भी दिया. दासुन शनाका अंत में 108 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के खिलाफ रन आउट की अपील वापस लेने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि मोहम्मद शमी ने ऐसा किया, वह 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था. उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी, हम उसे इस तरह आउट नहीं कर सकते.’

हिटमैन ने अपने इस बयान से मचा दिया तहलका

बता दें कि मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद के बाद गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंकने से पहले आगे निकलने पर शनाका को रन आउट कर दिया था, लेकिन रोहित ने अपील वापस ले ली. पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी. रोहित ने कहा कि वह टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट हैं लेकिन गेंदबाजी में सुधार करना होगा. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की. बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मुझे लगा कि हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. मैं ज्यादा आलोचना नहीं करना चाहता क्योंकि परिस्थितियां आसान नहीं थीं. खासकर ओस गिरने के बाद.’

शनाका ने रोहित शर्मा की वजह से जीवनदान मिलने पर दिया ये बयान 

मैच में नाबाद 108 रन की पारी खेलने वाले शनाका ने कहा, ‘उनके (भारत) सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी नहीं की, उनके गेंदबाज शुरुआत में स्विंग कराने में सफल रहे. हमने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाई थी, लेकिन गेंदबाज चीजों को सही तरीके से नहीं कर पाए.’ शनाका ने अपनी शतकीय पारी और बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं चीजों को सही तरीके से कर रहा हूं. मेरा मानना है कि टी20 में और पहले बल्लेबाजी के लिए आ सकता हूं, लेकिन इस प्रारूप में छठे क्रम पर ही बल्लेबाजी करनी होगी.’

(Source Credit - PTI)

Trending news