IND vs SA: साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत, अजहर से लेकर कोहली तक सभी कप्तान रहे नाकाम
Advertisement
trendingNow11999956

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत, अजहर से लेकर कोहली तक सभी कप्तान रहे नाकाम

India tour of South Africa​: लगभग 31 साल हो गए लेकिन टीम इंडिया को अभी भी साउथ अफ्रीका की धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है. भारतीय टीम के पास इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है. 

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत, अजहर से लेकर कोहली तक सभी कप्तान रहे नाकाम

India vs South Africa: लगभग 31 साल हो गए लेकिन टीम इंडिया को अभी भी साउथ अफ्रीका की धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है. भारतीय टीम के पास इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक खेली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत  

साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत ने साल 1992 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेली थी, तब मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के कप्तान थे. भारत को इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया साल 1992 से लेकर अभी तक साउथ अफ्रीका की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत 1992 के दौरे को मिलाकर कुल 8 टेस्ट सीरीज खेल चुका है. भारत को साउथ अफ्रीका की धरती पर 8 में से 7 टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि यहां एक टेस्ट सीरीज भारत ने ड्रॉ करवाई थी. 2010-2011 के दौरे पर भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की धरती पर एकमात्र टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई थी. 

साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज में भारत का रिकॉर्ड 

1. 1992-1993 का दौरा (4 टेस्ट मैचों की सीरीज) - साउथ अफ्रीका ने भारत को 1-0 से हराया

2. 1996-1997 का दौरा (3 टेस्ट मैचों की सीरीज) - साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया

3. 2001-2002 का दौरा (2 टेस्ट मैचों की सीरीज) - साउथ अफ्रीका ने भारत को 1-0 से हराया

4. 2006-2007 का दौरा (3 टेस्ट मैचों की सीरीज) - साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-1 से हराया

5. 2010-2011 का दौरा (3 टेस्ट मैचों की सीरीज) - सीरीज 1-1 से ड्रॉ

6. 2013-2014 का दौरा (2 टेस्ट मैचों की सीरीज) - साउथ अफ्रीका ने भारत को 1-0 से हराया

7. 2017–18 का दौरा (3 टेस्ट मैचों की सीरीज) - साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-1 से हराया

8. 2021–22 का दौरा (3 टेस्ट मैचों की सीरीज) - साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-1 से हराया

अजहर से लेकर कोहली तक सभी कप्तान रहे नाकाम

साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत ने पहली टेस्ट सीरीज मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में साल 1992 में खेली थी. टीम इंडिया ने इस दौरे पर अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2021–22 में खेली थी. 2021–22 में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली ने दो मैचों में कप्तानी की थी. एक मैच के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. 1992 से लेकर अभी तक साउथ अफ्रीका की धरती पर मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली और केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत को 8 में से 7 टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने सिर्फ 4 टेस्ट जीते हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने भारत को 12 टेस्ट मैचों में हराया है, जबकि 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. 

Trending news