IND vs SL 2024 : 26 जुलाई नहीं... इस दिन से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा, नोट कर लें नया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12334967

IND vs SL 2024 : 26 जुलाई नहीं... इस दिन से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा, नोट कर लें नया शेड्यूल

भारतीय टीम इसी महीने के अंत में श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है, जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच यह पहला असाइनमेंट है. 26 जुलाई से इस दौरे की शुरुआत होने वाली थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.

IND vs SL 2024 : 26 जुलाई नहीं... इस दिन से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा, नोट कर लें नया शेड्यूल

India tour of Sri Lanka 2024 New Schedule : भारतीय टीम इसी महीने के अंत में श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है, जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच यह पहला असाइनमेंट है. 26 जुलाई से इस दौरे की शुरुआत होने वाली थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए नई तारीख का ऐलान किया. 26 जुलाई को इस दौरे का पहला मैच खेला जाना था जोकि अब आगे बढ़ा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी नई डेट

ऐसा है नया शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को कहा कि भारत के आगामी सफेद गेंद के श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और अब यह एक दिन आगे 27 जुलाई से शुरू होगा. भारतीय टीम इस महीने के अंत में तीन टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. पहले के कार्यक्रम के अनुसार पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 26 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब यह 27 जुलाई को होगा. इसके बाद दो टी20 मैच 28 जुलाई और 30 जुलाई को होंगे. सभी मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे. एक अगस्त से शुरू होने वाला पहला वनडे अब दो अगस्त को होगा. इसके बाद चार अगस्त और सात अगस्त को बाकी वनडे होंगे. सभी वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे.

2021 के बाद पहला दौरा

भारत 2021 के बाद से श्रीलंका के अपने पहले व्हाइट बॉल बाइलेट्रल टूर पर जाने के लिए तैयार है. पिछले दौरे में राहुल द्रविड़ स्टैंड-इन कोच के रूप में शामिल हुए थे. शिखर धवन ने इस दौरे पर टीम का नेतृत्व किया था, जबकि भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए गई हुई थी.

गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट

राहुल द्रविड़ के बाद BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए गौतम गंभीर को नियुक्त किया. आगामी श्रीलंका दौरे के साथ ही उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी. इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का भी ऐलान होना बाकी है. हालांकि, इसके जल्द ही ऐलान होने की संभावना है. गौतम गंभीर का इसमें अहम रोल रहने वाला है. रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस दौरे पर जाने के बेहद कम चांस हैं.

Trending news