T20 World Cup से पहले टीम इंडिया से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, इतने मैचों की सीरीज होस्ट करेगा भारत
Advertisement
trendingNow11179542

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, इतने मैचों की सीरीज होस्ट करेगा भारत

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए होगी. अगले साल ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों के लिए फरवरी मार्च में भारत का दौरा करना है.

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, इतने मैचों की सीरीज होस्ट करेगा भारत

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी. फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलिया टीम जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज , इंग्लैंड और भारत के खिलाफ तीन-तीन टी20 मैच खेलेगी.’

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए होगी. अगले साल ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों के लिए फरवरी मार्च में भारत का दौरा करना है.

जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम को 9 से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेगी. 

कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया ये मैच 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट मैच पिछले साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं.

(इनपुट - पीटीआई)

Trending news