INDvsAUS: भारत ने 6 विकेट से जीता पहला वनडे, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
Advertisement
trendingNow1503119

INDvsAUS: भारत ने 6 विकेट से जीता पहला वनडे, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है.

मैच की जीत की चेहरे केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी (फोटो साभार: एजेंसी)

हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन का स्कोर खड़ा कर लिया था. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर 48.2 ओवर में 240 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. नाबाद 81 रन बनाने वाले केदार जाधव को मैच ऑफ द मैच चुना गया. यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम थी, क्योंकि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज है और इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन, चयन काफी कुछ निर्भर करता है. एक लिहाज से यह भारत की विश्व कप से पहले अग्नि परीक्षा है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए भारतीय टीम लगभग तय है, लेकिन कुछ स्थानों को लेकर अभी भी पशोपेश बना हुआ है. इस सीरीज में इन्हीं जगहों पर चयनकर्ताओं का ध्यान होगा. Scorecard, Live Updates...

धोनी ने चौका लगाकर भारत को जिताया पहला वनडे मैच. भारत 240/4 (ओवर 48.2)

महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया अर्धशतक. भारत 222/4 (ओवर 47.1)

पांचवें विकेट के लिए धोनी और जाधव 141 गेंदों में 122 रन की साझेदारी कर चुके हैं. भारत 221/4 (ओवर 47.0)

45 ओवर में भारत ने बनाए 209 रन. धोनी और जाधव की जोड़ी क्रीज पर खे रही है. भारत 209/4 (ओवर 45)

सलामी बल्लेबाज धोनी और जाधव ने 122 गेंदों में पूरी की 100 रन की पार्टनरशिप. भारत के 200 रन पूरे हुए. जीत से 37 रन दूर. धोनी अर्धशतक के करीब पहुंचे. भारत 200/4 (ओवर 44)

बल्लेबाज केदार जाधव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं, यह खिलाड़ी धोनी के साथ 95 रनों की साझेदारी पर खेल रहा है. भारत 194/4 (ओवर 43)

धोनी 40 रन और जाधव 43 रन पर खेल रहे हैं. इस मैच में दोनों के बीच 105 गेंदों में 83 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है. भारत 182/4 (ओवर 41)

भारत ने 40 ओवर में 176 रन बना लिए हैं. भारत 176/4 (ओवर 40)

100 रन बनने से पहले 4 विकेट गिरने के बाद कमजोर स्थिति में पहुंची टीम इंडिया को धोनी और जाधव की सलामी बल्लेबाजी ने मजबूत हालत में लाकर खड़ा कर दिया है. दोनों खिलाड़ी 53 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं. भारत 153/4 (ओवर 36)

भारत की टीम 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुकी है. धोनी और जाधव क्रीज पर जमे हैं. भारत 147/4 (ओवर 35)

धोनी और जाधव की साझेदारी में टीम इंडिया 30 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 124 रन पर पहुंच गई है. भारत 124/4 (ओवर 30)

237 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया 25 ओवर में 105 रन के आंकड़े पर पहुंच गई. भारत 105/4 (ओवर 25)

केदार जाधव और एमएस धोनी क्रीज पर खेल रहे हैं. भारत ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. भारत 100/4 (ओवर 23.6)

अंबाती रायडू  13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जैम्पा की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा दिया. भारत 99/4 (ओवर 23.3)

कूल्टर-नाइल की गेंद पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एरॉन फिंच को कैच थमा दिया. अब महेंद्र सिंह धोनी और रायडू क्रीज पर हैं. भारत 95/3 (ओवर 20.5)

भारतीय टीम 20वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर खेल रही है. रायडू और रोहित पिच पर हैं. भारत 95/3 (ओवर 20)

विराट कोहली के 44 रन पर आउट होने के बाद अंबाती रायडू बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ साझेदारी कर रहे हैं. भारत 88/2 (ओवर 19)

एडम जैम्पा की गेंद पर बल्लेबाज विराट कोहली एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए.  भारत 80/2 (ओवर 16.6)

टीम इंडिया ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए लिए हैं. भारत 65/1 (ओवर 15)

रोहित के 25 और कोहली के 23 व 2  एक्स्ट्रा रनों की बदौलत भारत ने 50 रन पूरे कर लिए हैं.  भारत 50/1 (ओवर 12)

विरोट कोहली 22 और रोहित शर्मा 24 रन पर खेल रहे हैं. भारत 48/1 (ओवर 11)

रोहित और विराट की जोड़ी ने 10 ओवर में 42 रन बना लिए हैं.  भारत 42/1 (ओवर 10)

भारत ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं. विराट और रोहित खेल रहे हैं. भारत 14/1 (ओवर 5)

धवन के बाद कप्तान विराट कोहली और रोहित की जोड़ी क्रीज पर है. भारत 5/1 (ओवर 3)

ओपनर शिखर धवन शून्य पर आउट हो गए. कुल्टर नाइल की गेंद पर धवन मैक्सवेल को कैच दे बैठे. भारत 4/1 (ओवर 1.1)

 बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर चौका जड़ दिया.  भारत 4/0 (ओवर 0.1)

Inning Break: भारत को जीतने के लिए 237 रन की जरूरत

मैच के आखिरी 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों एलेक्स कैरी और पैट कमिंस ने 236 रन बनाकर भारत को जीतने के लिए 237 रन का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया 236/7 (ओवर 50)

बुमराह की गेंद पर कल्टर नाइल फील्डिंग कर रहे विराट कोहली को कैच दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया 235/7 (ओवर49.5)

कंगारू टीम ने 46 ओवर के भीतर 200 रन का आंकड़ा पार लिया है. एलेक्स कैरी और नाथन कूल्टर नाइल क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया 203/6 (ओवर 46)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वनडे के 45 ओवर खेल लिए हैं. साथ ही टीम ने 6 विकेट के गंवाकर 196 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया 196/6 (ओवर 45)

मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही कंगारू टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी और नाथन कूल्टर नाइल पिच पर टिके हैं. ऑस्ट्रेलिया 173/6 (ओवर 40)

ग्लेन मैक्सवेल के विकेट के रूप में भारत का जबरदस्त सफलता हाथ लगी. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के इस तूफानी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया. मैक्सवेल 51 गेंदों पर 40 रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया 173/6 (ओवर 39.6)

गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बल्लेबाज एश्टन टर्नर का विकेट लिया. टर्नर 21 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. उनकी जगह क्रीज पर एलेक्स कैरी उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया 169/5 (ओवर 37.5)

35 ओवर में मेहमान टीम ने 155 पर 4 विकेट का स्कोर बना लिया है. ग्लेन मैक्सवेल (34) और एश्टन टर्नर (11) रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया 155/4 (ओवर 35)

कंगारू टीम ने 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं. मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल (26) और एश्टन टर्नर (1) की जोड़ी खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया 136/4 (ओवर 30)

टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव ने दूसरी सफलता हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच करा दिया. ऑस्ट्रेलिया 133/4 (ओवर 29.6)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 25 ओवर तक 101 का स्कोर बना लिया है. पीटर हैंड्सकॉम्ब और ग्लेन मैक्सेवल क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया 101/3 (ओवर 25)

कुलदीप यादव की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने शॉट मारा, जिसे बाउंड्री के नजदीक विजय शंकर ने लपक लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को तीसरा विकेट गिर गया. ऑस्ट्रेलिया 97/3 (ओवर 23.5)

मार्कस स्टाइेनिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा. 37 रन पर खेल रहा मेहमान टीम का यह खिलाड़ी केदार जाधव की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठा. ऑस्ट्रेलिया 87/2 (ओवर 20.1)

20 ओवर तक कंगारू टीम के खिलाड़ी ख्वाजा 46 और स्टोइनिस 37 रन पर खेल रहे हैं.  ऑस्ट्रेलिया 87/1 (ओवर 20)

इस मैच में विजय शंकर काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए. वह 3 ओवर में 22 वह दे चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया 75/1 (ओवर 16)

उस्मान ख्वाजा ने 52 गेंदों पर 39 रन और स्टोइनिस ने 35 गेंदों पर 28 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया 74/1 (ओवर 16)

बल्लेबाज उस्मान और स्टोइनिस क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों की साझेदारी में 15वें ओवर तक 71 रन हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया 71/1 (ओवर 15)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 10 ओवर में महज 38 रन ही बना पाए. ऑस्ट्रेलिया 38/1 (ओवर 10)

उस्मान ख्वाजा ने चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंद पर इस मैच का पहला छक्का मारा. ऑस्ट्रेलिया 38/1 (ओवर 9.3)

ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे उस्मान ख्वाजा बहुत ही धीमी गति से बैटिंग कर रहे हैं. वह 27 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया 19/1 (7.5 ओवर)

मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 5 ओवर में सिर्फ 14 रन ही बना बनाए हैं. उस्मान ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी पिच पर खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया 14/1 (5 ओवर)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच शून्य रन पर पवेलियन वापस लौटे. बुमराह की गेंद पर बल्लेबाज फिंच ने विकेटकीपर धोनी को कैच थमाया. ऑस्ट्रेलिया 3/1  (1.3 ओवर)

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहला ओवर मेडिन डाला. ऑस्ट्रेलिया 0/0 (1 ओवर)

रोहित शर्मा को वनडे में अपने 8000 रन पूरे करने के लिए 192 रनों की जरूरत है.

ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे पदार्पण का मौका दिया है.

यह मेहमान टीम के कप्तान एरॉन फिंच के करियर का 100वां वनडे मैच भी है.

INDvsAUS: भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की फिफ्टी लगाने का मौका, जीतने होंगे इतने मैच

भारत ने दो स्पिन गेंदबाजों को खेलाने का फैसला किया है. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव,  विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सेवल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जैम्पा.

टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलने के बाद भारत के पास इस वनडे सीरीज में बदला लेने का मौका है. अब वह नए फॉर्मेट में एक नई शुरुआत करना चाहेगी.

Trending news